यह भी पढ़ेँ:
CG Crime News: WiFi लगाने के नाम पर युवती ने युवक को बुलाया, फिर सूनसान जगह ले जाकर की लूटपाट… दोस्त समेत 5 गिरफ्तार उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर की शाम करीब 7.30 बजे कृष वर्मा की चाकू मारकर अनिश ठाकुर, बजाज साहू, रनबीर ने हत्या कर दी थी। इसमें आरोपी जेल में है। लेकिन उनके परिजन कृष के
परिजनों को धमका रहे हैं। घटना की चश्मदीद रही युवती को सोशल मीडिया में बदनाम कर रहे हैँ। बार-बार बयान नहीं देने के लिए दबाव बना रहे हैं।
बयान देने पर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत मृतक कृष की बहन संजना ने की है। उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी आरोपियों के रिश्तेदारों ने संजना और उनके परिवार पर हमला किया था। इसकी शिकायत भी की गई है। हमला करने वाले सभी आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस मामले में सीएसपी सिविल लाइन अजय कुमार ने कहा दोनों पक्षों में विवाद है। सोशल मीडिया वाला मामला मुझ तक नहीं आया है।