भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अजय चंद्रकार ने मोहन मरकाम के खिलाफ विशेषाधिकार भांग का मामला उठाया। उनका कहना था कि सत्र की घोषणा होने से पहले ही मोहन मरकाम ने सत्र की जानकारी ट्वीटर में दी है तो उन्हें कैसे मालूम चल गया कि सत्र इस दिन ही आहूत होगा।
संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा-विशेष सत्र हम आरक्षण को लेकर बुलाए है। उन्होंने कहा कि सत्र आहूत कैसे किया जाता है इस प्रक्रिया को आप अच्छे से जानते हैं। आरक्षण को लेकर सत्र बुलाया गया उस पर भी आपको को आपत्ति है। इस मुद्दे पर पक्ष विपक्ष के बीच तीखी बहस भी हुई।
विधानसभा विशेष सत्र: SC- EWS आरक्षण पर हंगामे के आसार, SC और EWS का आरक्षण बढ़ाने विपक्ष लाएगा संशोधन
नेता प्रतिपक्ष ने उठाई यह मांगChhattisgarh Assembly news : इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने चर्चा को 9 दिसम्बर तक टालने की मांग उठाई है। उनका कहना था कि आरक्षण प्रस्ताव से भानुप्रतापपुर में लाभ लेने की कोशिश की जा रही है, जो उचित नहीं है। इसलिए विधानसभा अध्यक्ष से की आरक्षण पर चर्चा को 9 तारीख तक टालने का आग्रह किया।
4337 करोड़ का है अनुपूरक बजट
मुख्यमंत्री ने 4337 करोड़ का है अनुपूरक बजट पेश किया तो फिर बहस शुरू हो हो गई। विपक्ष ने विशेष सत्र में अनुपूरक बजट पेश करने को नियम विरुद्ध बताते कहा कि वे अनुपूरक बजट की चर्चा में हिस्सा नहीं लेंगे और सदस्यों ने सदन का बहिर्गमन कर दिया।