यह भी पढ़ें
इन 5 सीटों पर हर बार चला मोदी मैजिक का जलवा, कांग्रेस की बढ़ी टेंशन! किसका होगा ‘राजतिलक’
साथ ही बताया कि शराब घोटाले की जांच करने के लिए अरविंद से विस्तृत पूछताछ करने की जरूरत है। बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए उसके पक्षकार को षड़यंत्रपूवर्क गिरफ्तार करने का आरोप लगाया। साथ ही अदालत को बताया कि 28 मार्च को अरविंद सिंह से जेल में बयान लिया जा चुका है। हाईकोर्ट से जमानत मिलने की जानकारी मिलते ही ईओडब्ल्यू की टीम उसे गिरफ्तार करने जेल परिसर में डेरा डालकर बैठी हुई थी।
यह भी पढ़ें
महंत के मोदी-को-लाठी-मारो बयान पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा – अच्छा! गांधी के उत्तराधिकारी के ऐसे विचार?
ईओडब्ल्यू ने 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की पूछताछ करने अनवर ढेबर को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि शाम को कुम्हारी टोल प्लाजा के पास से हिरासत में लेने के बाद उसे ईओडब्ल्यू दफ्तर लाया गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि इस समय पूछताछ की जा रही है। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।