यह भी पढ़ें: राहत: स्कूल शिक्षा विभाग ने किया नियमों में बड़ा बदला, सहायक शिक्षकों की भर्ती में विषय की अनिवार्यता नहीं
प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा कर्मचारियों कि नियुक्ति
इसमें रजिस्ट्रेशन शुल्क अलग से है। घंटों के हिसाब से भी प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा कर्मचारियों को नियुक्त किया जाता है। केयरटेकर के रूप अधिकांशत: नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को एजेंसी लोगों के डिमांड पर भेज रहे हैं। वहीं बच्चों की देख रेख करने के लिए 25 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को नियुक्ति दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: CRPF कमांडो महापौर के भाई को लेकर पहुंचे कोर्ट : देखें VIDEO
एकल परिवार की जरूरतमंद ने पढे-लिखे लोगों के लिए रोजगार का अवसर निकाला है। केयरटेकर नियुक्त करने के एवज में एजेंसी संचालक 15 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक चार्ज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: चना बेचने के नाम पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी
केयरटेकर रखते समय बरतनी चाहिए ये सावधानी
– रजिस्टर्ड संस्थाओं से केयरटेकर सर्विस लेें।
– केयरटेकर की मेडिकल हिस्ट्री का रेकॉर्ड लेना चाहिए।
– जिन संस्था ने केयरटेकर के भेजा हो, उसके रजिस्ट्रेशन की जांच भी करवा लें।
– केयर टेकर को फर्स्ट ऐड की जानकारी होनी चाहिए।
– केयर टेकर का पुलिस वेरीफिकेशन भी जरूरी है।
केयरटेकर को यदि कोई परिवार रख रहा है, तो पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए। रजिस्टर्ड एजेंसी से ही केयरटेकर को हॉयर करें ताकि नौकरी की आड़ में संदिग्ध व्यक्ति लोगों के घर में ना जा सके।
-अभिषेक माहेश्वरी, एएसपी सिटी, रायपुर