रायपुर

Lockdown में शादी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, ई-पास लेकर जा सकेंगे जिले के बाहर

Chhattisgarh Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में वैवाहिक कार्यक्रम, अंत्येष्टि, दशगात्र जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने वाले नागरिकों की संख्या को सीमित किया गया है।

रायपुरApr 10, 2021 / 02:31 pm

Ashish Gupta

Full Lockdown

रायपुर. राजधानी रायपुर जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में वैवाहिक कार्यक्रम, अंत्येष्टि, दशगात्र जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने वाले नागरिकों की संख्या को सीमित किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दिया जा सकता है। इसका लिंक ई-डिस्ट्रिक डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओवी (www.edistrict.cgstate.gov.in) है।
एसडीएम प्रणव सिंह ने बताया कि इस लिंक को क्लिक करते साथ यह डाउनलोड हो जाएगा। उसके बाद उसमें आवेदन की स्थिति वाले कालम को क्लिक करने पर ऑन लाइन एप्लीकेशन लोड करना है और विवरण लिखने के बाद ओके कर देना है। इससे एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा। एप्लीकेशन में भरे गए मोबाइल नंबर में संबंधित मेसेज प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि विवाह संबंधी आवेदन में शादी के कार्ड या उसके डिटेल के साथ वर-वधू और उनके माता, पिता का आधार कार्ड लगेगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना की लहर बेकाबू: 24 घंटे में आए रिकॉर्ड नए केस, एक्टिव केस 76 हजार के पार

सिर्फ 10 लोग ही होंगे उपस्थित
विवाह जैसे कार्याक्रम के लिए पहले में अधिकतम 50 व्यक्तियों के शामिल होने हेतु अनुमति प्रदान की गई थी। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत विवाह इत्यादि प्रयोजन के लिए पूर्व में प्रदाय की गई समस्त अनुमतियों को निरस्त किया गया है। विवाह कार्यक्रम वर अथवा वधू के निवास-गृह में ही आयोजित करने की शर्त के साथ आयोजन में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 10 निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार अंत्येष्टि, दशगात्र, इत्यादि मृत्यु संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 10 निर्धारित की गयी है।

जिले में आने-जाने वाले नागरिकों को लेना पड़ेगा ई-पास
जिले में आज 9 अप्रैल की शाम से 19 अप्रैल की सुबह तक संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान जिले की सीमाएं बंद रहेंगी। बेहद जरूरी कार्यो से जिले में आने-जाने वाले नागरिकों के लिए लॉकडाउन ई-पास की व्यवस्था की गई है। एसडीएम प्रणव सिंह ने बताया कि लॉकडाउन ई-पास बनाने का ऐप मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के लिए नई गाइडलाइन: अब विवाह, अंत्येष्टि में शामिल होने केवल इतने लोगों को मिलेगी अनुमति

यह मोबाइल ऐप ई-पास कोविड19 डॉट इन है। यह ऐप प्ले स्टोर के माध्यम से एंड्रयड फोन के माध्यम से किया जा सकता है। इस ऐप से यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। यह उल्लेखनीय है कि जो व्यक्ति ट्रेन, प्लेन, बस से यात्रा कर रहें है उनका टिकट ही ई-पास रहेंगा। जिन छात्रों की परीक्षा होगी, उनका एडमिट कार्ड ही उनका ई-पास है।

टीकाकरण, सैंपलिंग और टेस्टिंग जारी रहेगी
लॉकडाउन में राजधानी रायपुर में टीकाकरण, सैंपलिंग और टेस्टिंग की प्रक्रिया बाधित नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. सुभाष पांडेय टीकाकरण के लिए सुबह 9 से शाम 5 बजे तक का समय है, यह यथावत रहेगा। आधार कार्ड लेकर आप टीकाकरण के लिए जाएं। निर्धारित स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर सैंपल दे सकते हैं। सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल का कहना है कि लक्षण दिखें, या आप किसी संक्रमित के संपर्क में आए हों तो ही जांच करवाने घरों से निकलें। स्वास्थ्य अमला तैनात रहेगा।

104 पर कॉल कर लें सहायता- अगर आपको स्वास्थ्य संबंधित, कोरोना से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए। तो इस नंबर पर कॉल करें।

सरकारी अस्पतालों की ओपीडी खुली रहेगी- एम्स, डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल और जिला अस्पताल की मेडिसीन ओपीडी खुली रहेंगी। इमरजेंसी सेवाएं भी जारी रहेंगी।

Hindi News / Raipur / Lockdown में शादी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, ई-पास लेकर जा सकेंगे जिले के बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.