bell-icon-header
रायपुर

BSC नर्सिंग की 2960 सीटों के लिए इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, इन छात्रों को भी मिलेगा मौका…देखिए Details

Raipur News: बीएससी नर्सिंग की 2960 खाली सीटों को भरने के लिए 19 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। इनमें केवल 2 सीट सरकारी नर्सिंग कॉलेज कवर्धा व बाकी निजी कॉलेजों की सीटें हैं। 29 फरवरी तक एडमिशन लिया जा सकेगा।

रायपुरFeb 18, 2024 / 08:53 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh News: बीएससी नर्सिंग की 2960 खाली सीटों को भरने के लिए 19 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। इनमें केवल 2 सीट सरकारी नर्सिंग कॉलेज कवर्धा व बाकी निजी कॉलेजों की सीटें हैं। 29 फरवरी तक एडमिशन लिया जा सकेगा। व्यापमं के प्री नर्सिंग टेस्ट में शून्य अंक लाने वाले छात्र भी एडमिशन के लिए पात्र हैं। शासन ने खाली सीटों को भरने के लिए बुधवार को जीरो परसेंटाइल की अनुमति दी थी।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, मंत्री ने सदन में की बड़ी घोषणा

डीएमई कार्यालय ने काउंसिलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। तीन बार प्रवेश की तारीख में वृद्धि करने के बाद भी बीएससी की सीटें नहीं भर पा रही हैं। प्रदेश के 124 कॉलेजों में बीएससी की 7216 सीटें हैं। इनमें 41 फीसदी सीटें अभी खाली है। प्रवेश की पहली अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 व इसके बाद 30 नवंबर 2023 थी।
सवा दो माह सन्नाटा रहने के बाद कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन ने आईएनसी को पत्र लिखकर प्रवेश की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद 29 फरवरी तक प्रवेश की तारीख बढ़ाई गई है। जारी शेड्यूल के अनुसार छात्र-छात्राओं को 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मेरिट सूची 24 फरवरी को जारी की जाएगी। वहीं 25 से 29 फरवरी तक प्रवेश ले सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। वहीं त्रुटि सुधार के लिए भी इतना ही शुल्क रखा गया है।
यह भी पढ़ें

दरिंदगी की हदें पार, 50 वर्षीय महिला के साथ युवकों ने किया सामूहिक बलात्कार, फिर….गिरफ्तार

Hindi News / Raipur / BSC नर्सिंग की 2960 सीटों के लिए इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, इन छात्रों को भी मिलेगा मौका…देखिए Details

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.