यह भी पढ़ें
खुशखबरी: स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, मंत्री ने सदन में की बड़ी घोषणा
डीएमई कार्यालय ने काउंसिलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। तीन बार प्रवेश की तारीख में वृद्धि करने के बाद भी बीएससी की सीटें नहीं भर पा रही हैं। प्रदेश के 124 कॉलेजों में बीएससी की 7216 सीटें हैं। इनमें 41 फीसदी सीटें अभी खाली है। प्रवेश की पहली अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 व इसके बाद 30 नवंबर 2023 थी। सवा दो माह सन्नाटा रहने के बाद कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन ने आईएनसी को पत्र लिखकर प्रवेश की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद 29 फरवरी तक प्रवेश की तारीख बढ़ाई गई है। जारी शेड्यूल के अनुसार छात्र-छात्राओं को 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मेरिट सूची 24 फरवरी को जारी की जाएगी। वहीं 25 से 29 फरवरी तक प्रवेश ले सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। वहीं त्रुटि सुधार के लिए भी इतना ही शुल्क रखा गया है।