रायपुर

CG Ration Card Renewal: राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए बढ़ी तारीख, अब ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन…देखिए Details

CG Ration Card Renewal: छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य दिनांक 25 फरवरी 2024 तक बढ़ाया गया है।

रायपुरFeb 15, 2024 / 05:27 pm

Khyati Parihar

CG Ration Card Renewal: छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य दिनांक 25 फरवरी 2024 तक बढ़ाया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री दयाल दास बघेल ने लोगों की सुविधा को देखते हुए छूटे हुए राशनकार्डधारी हितग्राहियों का प्राथमिकता से ऑनलाईन नवीनीकरण के आवेदन के लिए तारीख बढ़ाने के निर्देश खाद्य विभाग को दिए थे।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में जल्द होगी गर्मी की एंट्री, मौसम विभाग ने की नई भविष्वाणी…देखिए ताजा Update

CG Ration Card Date: खाद्य विभाग के संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोेक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में इस एप्प के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें

शर्मसार! युवक ने नाबालिग को बनाया अपना शिकार, पहले बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म फिर…गिरफ्तार

Hindi News / Raipur / CG Ration Card Renewal: राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए बढ़ी तारीख, अब ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन…देखिए Details

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.