शर्मा ने कहा, इस ऐप के सहयोग से मोबाइल से ही घर बैठे आवेदक को रोजगार सहायता के लिए पंजीयन एवं नवीनीकरण की सुविधा प्राप्त होगी। वे अपने सारे डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकेंगे। साथ ही रोजगार की सूचना भी मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस ऐप में आवेदक को नवीनीकरण की सुविधा प्राप्त होगी और अभिलेखों के सत्यापन आधार ओटीपी के माध्यम से होगा। साथ ही इसके लिए कार्यालय में उपस्थिति देने की आवश्यकता नहीं होगी। एसएमएस के माध्यम से पंजीयन नंबर एवं पोर्टल पर लॉग-इन के लिए आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होंगे। इस कार्यक्रम विधायक पुरंदर मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें