हालांकि एसआईटी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद पुनीत गुप्ता ने मामला हाईकोर्ट में होने की वजह से कुछ भी टिप्पणी से इनकार कर दिया। पुनीत गुप्ता के वकील दिवाकर सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमने एसआईटी गठन को हाईकोर्ट में चैलेंज किया है, ऐसे में वॉइस सैंपल देने का सवाल ही नहीं होता।
दरअसल, अंतागढ़ टेप कांड में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एसआईटी के समक्ष पेश हुए। एसआईटी ने करीब आधे घंटे तक पुनीत गुप्ता से पूछताछ की। माना जा रहा है कि इस केस के कई बिंदुओं को लेकर एसआईटी ने पुनीत गुप्ता से पूछताछ की। इस दौरान पुनीत गुप्ता के साथ उनके पिता डॉ. जीबी गुप्ता और उनके वकील भी मौजूद थे।
इस मामले में एसआईटी चीफ अभिषेक माहेश्वरी ने कहा, जांच टीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। इसके बाद कोर्ट के आदेश और सहमति से ही वॉइस सैंपल लिया जाएगा। भूपेश सरकार के छह महीने पूरे, लोक निर्माण मंत्री ने गिनाई अपने विभाग की उपलब्धियां
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की गेंद पर CM भूपेश बघेल ने मारा Six, देखें वीडियो Antagarh Tape Case: SIT दफ्तर पहुंचे मंतूराम पवार ने वाइस सैंपल देने से किया इनकार
Antagarh Tape Case से जुड़ी खबरें यहां पढ़िए Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या Download करें patrika Hindi News App.