पुलिस के मुताबिक अशोका रतन निवासी अमित खंडेलवाल प्रापर्टी डीलिंग के काम से जुड़े हुए हैं। वर्ष 2016 में नवजीत सिंह टुटेजा उर्फ बिट्टू ने विधानसभा रोड में अपना 10 हजार वर्गफीट जमीन होने की जानकारी दी और जमीन दिखाई। अमित को जमीन पसंद आ गई। नवजीत ने 300 रुपए वर्गफीट के हिसाब से 30 लाख रुपए में अमित के साथ सौदा किया। जमीन की तत्काल रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया और एडवांस के तौर पर 10 लाख रुपए ले लिया।
रकम लेने के बाद नवजीत ने कहा कि अगस्त 2016 तक बाकी के 20 लाख रुपए का इंतजाम कर लेना। इसके बाद रजिस्ट्री करवा दूंगा। अमित उसकी बातों पर आ गया और इकरारनामा नहीं कराया। बाद में 20 लाख रुपए का इंतजाम करके नवजीत के पास गया, तो वह टालमटोल करने लगा। इससे नवजीत पर शक हुआ।
उसके द्वारा दिखाई गई जमीन के रेकॉर्ड की जांच की गई, तो जमीन उसके नाम पर नहीं थी और न ही किसी तरह के दस्तावेज मिले। इसके बाद रकम वापस करने से मना कर दिया। बार-बार मांगने पर आरोपी ने चेक दिया। चेक भी बाउंस हो गया। इसकी शिकायत पंडरी थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।
कई लोगों से ठगी
सूत्रों के मुताबिक नवजीत ने रायपुर में कई लोगों से पैसे लिए हैं और उन्हें वापस नहीं किया। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन, तेलीबांधा थाने में धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज हैं। इसके अलावा कई लोगों से करोड़ों रुपए लिए हैं, लेकिन किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई। टुटेजा करीब छह माह से फरार चल रहा था। बाद में जमानत मिलने के बाद उसने सरेंडर कर दिया।