बलरामपुर गैंगरेप: SDOP और थाना प्रभारी निलंबित, CM बोले – कोताही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे इसके पहले पूर्व मंत्री बघेल अगस्त में संक्रमित पाए गए थे। इसके पहले दो आईपीएस अधिकारी जिनमें एक डीजी रैंक के अधिकारी हैं, मेडिकल कॉलेज रायपुर की विभागाध्यक्ष व एक जूनियर डॉक्टर, पुलिस और बीएसएफ के जवान शामिल हैं।
बैंक मैनेजर भी हो गया ऑनलाइन ठगी का शिकार, ऑफर के झांसे में आकर गंवाए डेढ़ लाख उधर, बुधवार को 2,830 मरीजों की पहचान हुई। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.50 लाख पार हो गया। वहीं अब तक 1,21,548 मरीज कोरोना बीमारी को हराकर घर लौट चुके हैं। मगर, मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रायपुर में बुधवार को 6 लोगों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया, अब तक मौत का आंकड़ा 505 जा पहुंचा है।
प्रदेश में अब तक
1,50,696- कुल संक्रमित
27,809- एक्टिव
1,21,548- डिस्चार्ज
1,339- मौत- रायपुर में अब तक 505 मौतें