पटरी जाम करने पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई जानकारी के मुताबिक रायपुर-डोगरगढ़ पैसेंजर को सरोना स्टेशन से पहले रोककर मालगाड़ी निकाली जा रही थी। इससे ट्रेन में बैठे यात्री भड़क गए और पटरी पर उतर आए। (chhattisgarh news) रेल पटरी जाम कर देने की सूचना मिलते ही रायपुर पोस्ट प्रभारी एमके मुखर्जी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित यात्रियों को समझाइश दी। करीब 40 मिनट बाद सैकड़ों यात्री पटरी से हटे, तब जाकर लोकल रवाना हुई। (cg raipur news) आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मुखर्जी ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पटरी जाम करने पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डेढ़ घंटे विलंब से रवाना हुई थी रायपुर परिचालन मास्टर के अनुसार रायपुर से डोगरगढ़ के लिए लोकल ट्रेन के रवाना होने का समय शाम 7.05 बजे निर्धारित है। (cg raipur news) परंतु इस ट्रेन को रात 8.40 बजे रवाना की किया गया। लेकिन ट्रेन को सरोना स्टेशन से पहले रोककर मालगाड़ी को निकालने लगे।