यह भी पढ़ें
UPSC Result 2023: यूपीएससी में बलरामपुर जिले की रश्मि को मिला 881वां रैंक, सफलता के बताए ये मंत्र
कांकेर के छोटे बेठिया इलाके में हुई मुठभेड़
कांकेर जिले के छोटे बेठिया इलाके के बिनागुड़ा जंगल में 16 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों मार गिराया। पुलिस ने सभी 29 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए है। इस मुठभेड़ में बीएसएफ के इंस्पेक्टर रमेश चौधरी सहित तीन जवान घायल हुए हैं, इन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।घायलों में दो डीआरजी के जवान हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। उनके मुताबिक फोर्स को माड़ एरिया में बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। वहां नक्सलियों के एरिया कमांडर शंकर राव तथा दो और प्रमुख कमांडर ललिता और राजू के होने की भी सूचना थी। सूचना के आधार पर फोर्स को जंगल की ओर रवाना किया गया। आईजी सुंदरराज पी ने इस कार्रवाई को बस्तर का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी ऑपरेशन बताया है।
सीएम ने कहा नक्सलवाद को जड़ से खत्म करना है
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा – ये तो नक्सलियों के खिलाफ शुरुआत है। अभी बस्तर को नक्सलवाद से खत्म करना है। साथ ही छत्तीसगढ़ में निर्दोषों की हुई निर्मम हत्या का बदला भी लेना है। साय बोले – ये नक्सलवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा – ये तो नक्सलियों के खिलाफ शुरुआत है। अभी बस्तर को नक्सलवाद से खत्म करना है। साथ ही छत्तीसगढ़ में निर्दोषों की हुई निर्मम हत्या का बदला भी लेना है। साय बोले – ये नक्सलवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक है।
यह भी पढ़ें
सहेली की शादी में शामिल होने गई युवती से दूल्हे के भाई ने किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
गृहमंत्री ने कहा नक्सल मुक्त बस्तर के लिए प्रयास जारी रहेगा
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई और संसाधन की जरूरत होगी वो की जाएगी। उन्होंने कहा किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है, बस्तर में विकास की गंगा बहाने के लिए जो भी करना होगा वो सब किया जाएगा।