रायपुर

Amit Shah Visit CG: नक्सली खात्मे का आखिरी स्क्रिप्ट लिखने आ रहे हैं अमित शाह, 7 राज्यों से करेंगे चर्चा

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्त यानी आज रायपुर आएंगे। तीन दिवसीय दौरे पर वे यहां छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों के अलावा केंद्र सरकार के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक लेंगे।

रायपुरAug 23, 2024 / 04:20 pm

Khyati Parihar

Amit Shah Visit CG: केंद्रीय गृह मंत्री रायपुर में नक्सल मोर्चे को लेकर तीन दिन छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे उच्च स्तरीय बैठक लेंगे। जिसमें 7 पड़ोसी राज्यों के डीजीपी और मुख्य सचिव शामिल होंगे। इस दौरान कई निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे।
अमित शाह का ये दौरा इस वजह से भी अहम है क्योंकि रायपुर में बैठकर वो देश से नक्सलवाद के खात्मे पर एक हाईप्रोफाइल बैठक लेंगे। रायपुर में अमित शाह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ऑफिस का उद्घाटन भी करेंगे। बता दें कि बैठक में नक्सलियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन को लेकर बड़ी रणनीति बन सकती है। शाह का यह 4 माह में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है।

ऐसा रहेगा शाह का दौरा

शाह 23 अगस्त को रात 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर में पार्टी के सीनियर नेताओं से भी मुलाकाते कर सकते हैं। 24 अगस्त को सुबह 10:30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे। सुबह 11:30 बजे मेफेयर में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशकों के साथ (Amit Shah Visit CG) अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे।
Amit Shah Visit CG
यह भी पढ़ें

CG Naxalite Murder: नक्सलियों ने अपने ही महिला साथी को दी मौत की सजा, जनअदालत लगाकर काटा गला फिर…दहशत

दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास संबंधित बैठव में शामिल होंगे। 25 अगस्त को सुबह 10:30 बजे रायपुर में एनसीबी ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। समीक्षा बैठक भी लेंगे। दोपहर 1:30 बजे मेफेयर होटल में छत्तीसगढ़ में तहकारिता के विस्तार से (Amit Shah Visit Raipur) संबंधित बैठक में शामिल होंगे।

3 सालों के अंदर बस्तर से नक्सलवाद होगा खत्म

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने से पहले शाह ने कहा था कि, 3 सालों के अंदर बस्तर से नक्सलवाद खत्म कर दिया जाएगा। अब सरकार बनते ही फोर्स डिफेंसिव नहीं (Amit Shah) बल्कि अटैकिंग मोड पर है। जिसके चलते बस्तर के जवानों ने जनवरी से अगस्त तक करोड़ों के इनामी 146 माओवादियों को मार गिराया है।
Amit Shah Visit CG

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

अब तक के नक्सली मुठभेड़

जब 1000 जवान धड़धड़ा कर घुसे जंगल में, नक्सलियों में मची अफरा-तफरी, आधा दर्ज से ज्यादा हुए ढ़ेर

अबुझमाड़ में 25 मई गुरुवार सुबह 11 बजे फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ नारायणपुर और बीजापुर के सरहदी इलाके में स्थित कोरोवाय और रेकावाय के घने जंगल में हुई। अबुझमाड़ में टॉप नक्सल लीडर्स की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन लॉंच किया था। इसमें हजार जवान शामिल थे। यहां पढ़े पूरी खबर…
सुरक्षा बलों ने फिर किया सर्जिकल स्ट्राइक! 1200 जवानों ने मार गिराए 12 से अधिक नक्सली

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 11 मई शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली । बताया जा रहा है कि जवानों की ताबड़तोड़ फायरिंग से 12 से अधिक नक्सली ढेर हुए थे। यहां पढ़े पूरी खबर…
जहां मोदी की रैली उसके नजदीक नक्सलियों की धमकी – बैनर-पोस्टर लगाकर फैलाई सनसनी

23 अप्रैल 2024 को प्रधानमंत्री के आने के 24 घंटे पहले नक्सलियों ने वनांचल में बैनर-पोस्टर फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। एक ही दिन चार अलग-अलग गांवों में यह बैनर, पोस्टर मिले हैं, जिसमें चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया है। इससे एक बार फिर वनांचल में सनसनी फैल गई थी…यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Raipur / Amit Shah Visit CG: नक्सली खात्मे का आखिरी स्क्रिप्ट लिखने आ रहे हैं अमित शाह, 7 राज्यों से करेंगे चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.