रायपुर

Amit Shah CG Visit: नक्सली यदि पाताल में छुपे रहेंगे, तो भी उन्हें ढूंढ़कर मारेंगे….शाह ने दी 2026 की डेडलाइन, बनाया ये बड़ा प्लान

Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने की बात कही है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में शनिवार को वामपंथी उग्रवाद पर उन्होंने समीक्षा की।

रायपुरAug 25, 2024 / 12:04 pm

Khyati Parihar

Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नवा रायपुर में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की मैराथन बैठक की। इस बैठक में नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने करने के लिए साझा ऑपरेशन चलाने पर चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा, देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए सबसे बड़ा चैलेंज वामपंथी उग्रवाद है। बैठक में केंद्रीय मंत्री शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का लक्ष्य दिया है। साथ ही बस्तर में पुलिस भर्ती के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाने की बात भी कही।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, नक्सली यदि पाताल में छुपे रहेंगे, तो उसे ढूंढ़कर मार गिराए जाएंगे। इसलिए नक्सली आत्मसपर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ जाए और सरकार (Amit Shah) की योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए 30 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

Amit Shah CG Visit: शाह का राहुल को जवाब-जम्मू-कश्मीर में अब धारा 370 लागू नहीं हो पाएगी

शाह ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के एलायंस को लेकर कहा कि एलायंस पर राहुल गांधी सहमत हैं कि नहीं पहले ये बताएं। क्या कश्मीर का अलग ध्वज बनेगा ये बताए? कांग्रेस पार्टी एलायंस के एजेंडे से सहमत है क्या। राहुल गांधी स्थिति स्पष्ट करें।
साथ ही कांग्रेस द्वारा धारा 370 को लेकर बनाए जा रहे मुद्दे को लेकर देश और कश्मीर की जनता यह जान लें कि कश्मीर से धारा 370 हट चुका है। संविधान से भी हट चुका है, आगे (Amit Shah Meeting In Raipur) वहां कभी भी धारा 370 लागू नहीं हो पाएगा। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, 7 पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव व डीजीपी सहित केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Amit Shah CG Visit
यह भी पढ़ें

Amit Shah Visit CG: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्य हो जायेंगे नक्सल मुक्त…

बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, नक्सलवाद का दायरा लगातार कम होता जा रहा है। अब समय आ गया है कि मजबूत रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए। वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ पड़ोसी राज्यों के बीच तालमेल मजबूत किया जाएगा। हमारा प्रयास (Strategy Against Naxalism) है कि मार्च 2026 तक नक्सल समस्या को समाप्त किया जाए। उन्होंने बताया कि इस बैठक में नक्सल प्रभावित जिलों में भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजना का 100 प्रतिशत क्रियान्वयन, नक्सलवाद को खत्म करने और नक्सल इलाकों में विकास कार्यों की प्रगति को लेकर बैठक हुई।

Amit Shah CG Visit: 4 दशक में 17 हजार लोगों ने गंवाई

केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा, चार दशक में नक्सलवाद की समस्या के कारण 17 हजार लोगों की जान गई है। केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से कई राज्य नक्सल के प्रभाव से मुक्त हुए है। नक्सली घटनाओं में 53 प्रतिशत तक की कमी आई है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने हथियार छुड़ाने से (Amit Shah Visit Raipur) लेकर प्रभावित क्षेत्र को विकास की दिशा में लाने की रणनीति पर काम किया। इसके अच्छे नतीजे आए हैं। हम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के लिए और वामपंथ उग्रवाद से मुक्त कराने के लिए कटिबद्ध हैं। वामपंथी उग्रवाद के फाइनेंस से जुड़े इको सिस्टम को हमने खत्म करने का काम किया है।
Amit Shah CG Visit

Amit Shah CG Visit: राज्य में जल्द लागू होगी नई आत्मसमर्पण नीति

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की पीठ थपथपाई। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा को बधाई थी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कई निर्णय भी लिए है।
राज्य सरकार नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए जल्द ही नई नीति लाएगी। वामपंथी उग्रवाद के कारण जो लोग अभी भी निरक्षर हैं, उन्हें साक्षर करने के लिए (Amit Shah) केंद्रीय गृह मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार मिलकर योजना चलाई जाएगी। तेंदूपत्ता की खरीदी की व्यवस्था में भी आमूल-चूल परिवर्तन किया जाएगा। एनआईए के तर्ज पर राज्य सरकार की एसआईए को और मजबूत बनाएंगे।
यह भी पढ़ें

Amit Shah Chhattisgarh Visit: नक्सल खात्मे की आखिरी स्क्रिप्ट लिख रहे अमित शाह, 7 राज्यों के पुलिस-DGP के साथ बैठक शुरू…देखें Photos

Amit Shah CG Visit: छत्तीसगढ़ सरकार को हर मोर्चे पर अच्छी सफलता

छत्तीसगढ़ तथा पड़ोसी राज्यों में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को राज्य सरकार की सराहना की। रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में छत्तीसगढ़ सरकार को हर मोर्चे पर बहुत अच्छी सफलता मिली है। पिछले आठ माह में नक्सली आतंक को रोकने (Amit Shah CG Visit) के लिए छत्तीसगढ़ में जितना कार्य हुआ है, उतना कभी नहीं हुआ। साय सरकार ने 8 माह में 150 नक्सल आतंकवादी न्यूट्रेलाइज किए गए और इससे 4 गुना ज्यादा लोगों ने आत्मसमर्पण किया, वह पूरे देश में आज तक कहीं नहीं हुआ।
Amit Shah CG Visit

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. अमित शाह के दौरे के दिन 2 हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, 8-8 लाख रुपए का था इनाम

छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है। इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सलियों के दो हार्डकोर साथियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. नक्सलियों के खिलाफ अमित शाह बनाएंगे बड़ा प्लान, यहां जानें

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त 2024 तक रायपुर में प्रवास करेंगे। उनके दौरे की शुरुआत 23 अगस्त की रात 10 बजे हो गई है। जब वह विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। जानिए केंद्रीय गृह मंत्री के छत्‍तीसगढ़ दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Raipur / Amit Shah CG Visit: नक्सली यदि पाताल में छुपे रहेंगे, तो भी उन्हें ढूंढ़कर मारेंगे….शाह ने दी 2026 की डेडलाइन, बनाया ये बड़ा प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.