बेवजह जलती रहती हैं लाइट
आंबेडकर अस्पताल में प्रतिदिन 2200 से 2500 की ओपीडी रहती है। डॉक्टर अपने चेंबर में 2 बजे तक रहते हैं। कई डिपार्टमेंट में डॉक्टरों के चले जाने के बाद भी उनके कमरों की लाइट, पंखे व एसी चलते रहते हैं। वार्डों में भी बिना जरूरत के बिजली जलती रहती है। कर्मचारी भी बंद करना उचित नहीं समझते है। अस्पताल के बिल में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए कुछ माह पहले प्रबंधन ने कई वार्ड में लगे पंखे और एसी को निकलवाया था।
जल्दी ही कंपनी का चयन हो जाएगा
टेंडर में संस्थानों के रूचि दिखाने से सेंसर सिस्टम नहीं लग पा रहा था। अब दो कंपनियों ने आवेदन किया है, जल्द ही एक कंपनी का चयन कर उसे काम सौंप दिया जाएगा।