रविवार को जेल रोड स्थित होटल में कुकरी कॉम्पीटिशन में शहर की ऋचा गुप्ता बोरे बासी का अल्टरनेटिव हेल्दी ड्रिंक तैयार कर विजेता बन गईं। ऋचा ने बताया, बोरे बासी में इनोवेशन किया। हमने मिलेट (कोदो) का हेल्दी ड्रिंक बनाया। इसका स्वाद लगभग बोरे बासी जैसा ही है। यह उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प होगा जो बोरे बासी नहीं खाते।
यह भी पढ़ें
फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में जल्द कार्रवाई की उठी मांग, एक सप्ताह से युवा अनशन पर
मिट्टी के बर्तन में डेकोरेट किया विजेता ने जितनी भी डिशेज बनाई उसे मिट्टी के बर्तन में सर्व किया। स्वाद के अलावा बेंगलूरु से आईं जज दीपा चौहान उनका डेकोरेशन भी भा गया। ऋचा कहती हैं, किसी भी डिश को फील करने के लिए उसका सर्व करने का तरीका बहुत मायने रखता है। हमने (cg news) मिट्टी के बर्तन में सर्व किया ताकि इसकी पारंपरिक पहचान बनी रहे। यह भी पढ़ें
राजधानी एक्सप्रेस में महिला की आंख झपकते ही हुआ 1 लाख पार, यात्रियों में मची खलबली
यह डिश भी बनाई – काशी विश्वनाथ का प्रसाद (खीर) – बिहार का सत्तू ड्रिंक (हेल्दी समर ड्रिंक) – दिल्ली का मूंग कांजी राम लड्डू – राजस्थान का उड़द कांजी वडा – लखनऊ के मखमली दही भल्ले – इंदौर का पनीर रोट और चटनी
यह भी पढ़ें