मौसम विभाग ने 19 जिलों में 2 दिनों के लिए कोल्ड वेव (शीतलहर) का अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश में सबसे ठंडा बलरामपुर है। यहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है, जिसके कारण प्रदेश के उत्तरी भाग में कुछ पैकेट में शीतलहर चल रही है। साथ ही साथ उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ पैकेट में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है। सरगुजा संभाग के अनेक जिलों में पाला की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। सरगुजा संभाग के अनेक जिलों में शीतलहर चलने और पाला पड़ने की संभावना है। सरगुजा संभाग से लगे बिलासपुर संभाग और दुर्ग संभाग के जिलों में एक दो पैकेट में शीतलहर चलने अथवा शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
16 दिसंबर: गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरबा, मुंगेली, दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीधाम, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर। 17 दिसंबर: गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा और बलरामपुर।बारिश का अलर्ट
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 17 दिसंबर से आकाश आंशिक मेघमय रहने तथा 18 से दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। बताया गया है कि आगामी 24 घंटों में दक्षिण – पूर्व बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। तत्पश्चात अगले दो दिनों में इसके और अधिक स्पष्ट होने व पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है। यह भी पढ़ें
IMD की भविष्यवाणी ने चौंकाया, 12 जिलों में शीतलहर का येलो Alert जारी, तो इन जिलों में होगी बारिश
तीन दिन बाद तापमान में बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी 14 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। आगामी तीन दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक तथा दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में न्यूनतम तापमान में चार से छह डिग्री तक वृिद्ध की संभावना है।कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान
रायपुर – 12.1बिलासपुर – 11.0
पेंड्रारोड – 5.8
अंबिकापुर – 3.7
जगदलपुर – 10.2
दुर्ग – 8.9
राजनांदगांव – 8.5