बस में चढ़ी नाबालिग लड़की तो पहले से मौजूद पुराना प्रेमी करने लगा गन्दी हरकत फिर जो हुआ…
पुलिस के मुताबिक विधानसभा के फॉरेस्ट कॉलोनी में रहने वाली उर्मिला बाई मानिकपुरी का टाटीबंध के देना बैंक में खाता है। शनिवार को वह बैंक गई और अपने पासबुक में एट्री करवाया। इस दौरान पता चला कि उनके बैंक खाते से किसी ने 43 हजार 788 रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली है।गेस्ट हाउस में जुआ खेलते पकडे गए विधायक के भाई, पुलिस को दिखाने लगे रुआब और फिर…
इससे पहले उन्हें किसी ने फोन नहीं किया और न ही किसी को उन्होंने अपने एटीएम कार्ड, बैंक खाता, आधार नंबर आदि की जानकारी दी। साथ ही किसी ने उनसे ओटीपी नंबर भी नहीं पूछा था। इसके बावजूद उनके बैंक खाते से रकम निकल गए। इसकी शिकायत उन्होंने आमानाका थाने से की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।क्लोनिंग की आशंका
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़ता के खाते से जिस खाते में राशि का ट्रांसफर हुआ है, उस खाता नंबर की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ऑनलाइन ठगी के पीछे जामताड़ा के ठगों का हाथ होना माना जा रहा है। मामले में ATM की क्लोनिंग करके खाते से रकम आहरण की आशंका जताई जा रही है।