रायपुर

सावधान…शहर में बिक रहे हैं नकली आरो प्यूरीफायर, पड़ सकते हैं बीमार

Fake ARO purifiers are being sold in Raipur: अगर आप रोज आरो वाटर प्यूरीफायर का साफ पानी पीते हैं इसलिए बीमार नहीं होंगे, तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है।

रायपुरOct 08, 2023 / 12:12 pm

Khyati Parihar

शहर में बिक रहे हैं नकली आरो प्यूरीफायर

रायपुर। Fake ARO purifiers are being sold in CG: अगर आप रोज आरो वाटर प्यूरीफायर का साफ पानी पीते हैं इसलिए बीमार नहीं होंगे, तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। राजधानी में ब्रांडेड के नाम पर नकली आरो वाटर प्यूरीफायर बेचा जा रहा है। जानकारी होने पर कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने एक दुकान में छापा मारा। मौके से केंट के नकली आरो वाटर प्यूरीफायर और उसके पार्टस जब्त किया गया। पुलिस ने कारोबारी और उसके मैनेजर के खिलाफ कॉपीराइट का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक वी एंड जे एसोसिएटस नोएडा के ब्रांड प्रोटेक्शन जांच अधिकारी कौशिक मंडल ने साधना टिंबर फोकटपारा के क्वालिटी सेल्स एंड सर्विस शॉप में केंट आरो की नकली वाटर फिल्टर बेचने की शिकायत की। इसके बाद देवेंद्र नगर पुलिस ने दुकान में छापा मारा। दुकानदार घनश्याम पटेल मौजूद नहीं था। दुकान में उनका मैनेजर अंकित राठौर मौजूद था।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में शुरू हुई युवा मितान परिवहन योजना, 1 लाख स्टूडेंट्स को कॉलेज आने-जाने मिलेगी नि:शुल्क सेवा

जांच अधिकारी और पुलिस ने केंट आरो के वाटर फिल्टर और प्यूरीफायर के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग की। मैनेजर और दुकानदार कंपनी के अधिकृत दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इसके बाद जांच के दौरान पुलिस ने नकली केंट आरो की दो इनलाइन सेडीमेंट फिल्टर, दो इनलाइन कार्बन फिल्टर और केंट आरो का एक नकली एडाप्टर जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ (CG Hindi News) कॉपीराइट एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी केंट आरओ के नाम पर नकली पार्ट्स लगाकर केंट आरो वाटर फिल्टर और प्यूरीफायर बेच रहे थे।
नकली का बड़ा मार्केट राजधानी में

प्रदेश की राजधानी होने के बावजूद यहां नकली सामान का बड़ा मार्केट खड़ा हो गया है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली चीजें तेल, साबुन, शैंपू, क्रीम, मच्छर अगरबत्ती, पाउडर, इंजन ऑयल, कपड़े आदि ब्रांडेड के नाम पर नकली बेचा जा रहा है। लोगों से ब्रांडेड की कीमत लेते हैं और सामान नकली होता है। इस साल अब तक नकली वस्तुएं बेचने के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद भी नकली सामान की सप्लाई नहीं रूकी है।
यह भी पढ़ें

क्रिप्टो करेंसी से 6 माह में रकम दोगुने का झांसा, इंश्योरेंस कंपनी की महिला से ठगे 30 लाख रुपए

ब्रांड के चलते खरीदते हैं लोग

आमतार पर लोग ब्रांड देखकर आरओ वाटर फिल्टर या प्यूरीफायर खरीदते हैं। केंट ब्रांड का नाम देखकर लोग कारोबारी को मुंहमांगी कीमत देते हैं। लेकिन ब्रांड के नाम पर नकली आरओ वाटर फिल्टर बेचकर लोगों को धोखा दिया जा रहा है। इससे राशि का नुकसान तो होता ही है, साथ ही लोगों की सेहत पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है।
नकली आरओ से सामान्य पानी

आरओ वाटर फिल्टर बोर या सार्वजनिक नलों से आने वाली पानी को प्रोसेस करके साफ कर देता है। इससे उसके हानिकारक तत्व नष्ट हो जाते हैं, लेकिन नकली आरओ वाटर फिल्टर होने के कारण यह पानी को पूरी तरह साफ नहीं करता है। इससे साफ पानी के बजाय नॉर्मल (Raipur News) पानी ही मिलता है। इस कारण कई लोगों को पेट संबंधी समस्या भी होने लगती है।
कंपनी के अधिकृत जांच अधिकारी की शिकायत के बाद क्वालिटी सेल्स एंड सर्विस दुकान में छापा मारा गया था। दुकानदार और मैनेजर के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। – लखन पटेल, निरीक्षक, देवेंद्र नगर, रायपुर
यह भी पढ़ें

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पहुंची रायपुर, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में होगी शामिल, तय किए जाएंगे सिंगल नाम

Hindi News / Raipur / सावधान…शहर में बिक रहे हैं नकली आरो प्यूरीफायर, पड़ सकते हैं बीमार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.