Akshat Kalash Yatra : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है। इसका न्योता देने के लिए अयोध्या से अक्षत कलश भेजे गए हैं। इनमें पीले चावल रखे हैं। रायपुर में ये कलश 9 दिसंबर को पहुंचे। इस मौके पर प्राचीन महामाया मंदिर से धूमधाम के साथ यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महामाया मंदिर के व्यवस्थापक दुर्गा प्रसाद पाठक, भास्कर राव किन्हेकर, महेश बिड़ला, जितेन्द्र, स्वामी राजेश्वरानंद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों तक कलश पहुंचाए जा रहे हैं। 35 लाख घरों में पीले चावल पहुंचाकर भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा।