रायपुर

COVID-19 संक्रमण कम होते ही हवाई यात्री बढ़े, दो सप्ताह में 96 से बढ़कर 144 फ्लाइट

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजोंं में लगातार आ रही कमी के बाद फिर से रोजमर्रा की गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू होने लगी हैं। दूसरी लहर आने के बाद माना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली नियमित फ्लाइटें अब फिर से 144 हो गईं है।

रायपुरJun 28, 2021 / 11:10 am

Ashish Gupta

flight

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजोंं में लगातार आ रही कमी के बाद फिर से रोजमर्रा की गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू होने लगी हैं। दूसरी लहर आने के बाद माना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली नियमित फ्लाइटें जहां 224 से घटकर 96 रह गई थी। वे अब फिर से 144 हो गईं है।
कोविड-19 संक्रमण कम होने के बाद अब हर हफ्ते उड़ान भरने वाली फ्लाइट में इजाफा हुआ है। अब रोजाना 144 उड़ानें संचालित हो रही है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई आदि शामिल हैं, लेकिन सामान्य दिनों की अपेक्षा अभी भी माना एयरपोर्ट से 40 फ्लाइट कम संचालित हो रही है। कोविड-19 की दूसरी लहर में 224 उड़ानों से घटकर फ्लाइट्स की संख्या हफ्ते में सिर्फ 96 रह गई थी। हालात सामान्य होने के बाद फ्लाइट की संख्या 48 बढ़ गई। एयरलाइंस कंपनियों के सूत्रों के मुताबिक जुलाई-अगस्त से उड़ानों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: रेलवे फिर से शुरू कर रहा कई स्पेशल ट्रेनें, आज से चलेगी गोंदिया-बरौनी, देखें डिटेल

4778 यात्री भी बढे
दो हफ्तों के भीतर माना एयरपोर्ट से 4778 यात्रियों का इजाफा हुआ है, वहीं यात्रियों की संख्या 26 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया है। दो हफ्तों के मुकाबले उड़ानें भी 26 फीसदी बढ़ चुकी है। रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या पर गौर करें तो यह औसतन 700-800 के मुकाबले 1000 पार हो चुकी है।

व्यवसायिक और टूर-ट्रैवल्स का असर
एयर ट्रैवल्स संचालकों के मुताबिक संक्रमण कम होने के बाद टूर-ट्रैवल्स की सख्या बढ़ी है। रायपुर से देश के कई पर्यटन स्थलों में यात्रियों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। व्यवसाय से संबंधित यात्रियों के साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Indian Railway: रेलवे ने पुरी के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का किया एलान, यहां देखें रूट और शेड्यूल

तारीख-यात्री-उड़ानें
31 मई-6 जून-8255-94
7 से 13 जून- 10352- 114
14 से 20 जून-13033-144

Hindi News / Raipur / COVID-19 संक्रमण कम होते ही हवाई यात्री बढ़े, दो सप्ताह में 96 से बढ़कर 144 फ्लाइट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.