यह भी पढ़ें: रेलवे फिर से शुरू कर रहा कई स्पेशल ट्रेनें, आज से चलेगी गोंदिया-बरौनी, देखें डिटेल
4778 यात्री भी बढे
दो हफ्तों के भीतर माना एयरपोर्ट से 4778 यात्रियों का इजाफा हुआ है, वहीं यात्रियों की संख्या 26 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया है। दो हफ्तों के मुकाबले उड़ानें भी 26 फीसदी बढ़ चुकी है। रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या पर गौर करें तो यह औसतन 700-800 के मुकाबले 1000 पार हो चुकी है।
व्यवसायिक और टूर-ट्रैवल्स का असर
एयर ट्रैवल्स संचालकों के मुताबिक संक्रमण कम होने के बाद टूर-ट्रैवल्स की सख्या बढ़ी है। रायपुर से देश के कई पर्यटन स्थलों में यात्रियों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। व्यवसाय से संबंधित यात्रियों के साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Indian Railway: रेलवे ने पुरी के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का किया एलान, यहां देखें रूट और शेड्यूल
तारीख-यात्री-उड़ानें
31 मई-6 जून-8255-94
7 से 13 जून- 10352- 114
14 से 20 जून-13033-144