रायपुर

Air India Flights: आज रायपुर से भरेगी उड़ान एयर इंडिया की फ्लाइट, विशाखापट्टनम के लिए भी बढ़ी उम्मीद

Air India Flights: रायपुर से एयर इंडिया की फ्लाइट 12 नवंबर से उडा़न भरेगी। विस्तारा का एयर इंडिया में विलय के बाद सोमवार को रायपुर और दिल्ली के बीच दो लाइटों ने आखिरी बार उड़ान भरी।

रायपुरNov 12, 2024 / 07:50 am

Love Sonkar

Air india flights

Air India Flights: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से एयर इंडिया की फ्लाइट 12 नवंबर से उडा़न भरेगी। विस्तारा का एयर इंडिया में विलय के बाद सोमवार को रायपुर और दिल्ली के बीच दो फ्लाइट ने आखिरी बार उड़ान भरी। विमानन कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट से शेड्यूल में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। केवल फ्लाइट का नंबर और टिकटों में एयर इंडिया का नाम के साथ मोनो रहेगा। विस्तारा एयरलाइंस का एयरलाइन कंपनी में मर्ज होने के बाद देशभर के साथ ही रायपुर से विभिन्न शहरों के बीच एयर इंडिया की लाइट का संचालन होगा।
यह भी पढ़ें: CG New Flights: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जयपुर, पटना, सूरत और विशाखापट्टनम के लिए जल्दी शुरू होगी फ्लाइट

जयपुर और सूरत फ्लाइट की घोषणा जल्द

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से आगामी दो महीनों में जयपुर और सूरत के लिए लाइट शुरू होगी। विमानन कंपनी के अधिकारी इसका शेड्यूल तय करने में जुटे हुए है। इसकी टाइमिंग को अंतिम रूप देते ही अधिकृत रूप से घोषणा करने की तैयारी चल रही है।

विशाखापट्टनम फ्लाइट शुरू होगी

एयर इंडिया के शुरू होने से रायपुर से विशाखापट्टनम फ्लाइट शुरू होने की उमीद भी बढ़ गई है। मुंबई से रायपुर होते हुए एयर इंडिया की फ्लाइट विशाखापट्नम के उड़ान भरती थी। लेकिन, 2023 में इसका संचालन बंद कर दिया गया था। एयर इंडिया के आने से एक बार फिर से विशाखापट्टनम फ्लाइट की उमीद ट्रैवल्स संचालकों ने जताई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / Air India Flights: आज रायपुर से भरेगी उड़ान एयर इंडिया की फ्लाइट, विशाखापट्टनम के लिए भी बढ़ी उम्मीद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.