bell-icon-header
रायपुर

Raipur AIIMS: एम्स में डॉक्टरों की मनमानी, बेड नहीं का बहाना कर मरीजों को भेज रहे निजी अस्पताल…

Raipur AIIMS: मरीजों को बताया गया कि वहां एडवांस मशीन है व अच्छी जांच होती है। महिला के गर्भ में जुड़वां बच्चे थे, लेकिन कंडीशन सही नहीं था। समता कॉलोनी में जांच के बाद महिला का ऑपरेशन एस में किया गया।

रायपुरSep 05, 2024 / 07:53 am

Love Sonkar

Raipur AIIMS: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एस की गिनती वैसे तो प्रदेश के सबसे बड़े व अहम अस्पतालों में होती है, लेकिन यहां के कुछ डॉक्टर बेड की कमी बताकर मरीज को निजी अस्पताल भेज रहे हैं। निजी अस्पताल का नाम भी बकायदा डिस्चार्ज कार्ड में लिखा गया है। ये सब प्रबंधन के नाक के नीचे हो रहा है। एम्स के डॉक्टरों का निजी अस्पताल से क्या कनेक्शन है, ये जांच का विषय है।
यह भी पढ़ें: Doctors Strike in CG: कोलकाता रेप-मर्डर केस: AIIMS के डॉक्टर उतरे सड़क पर, बढ़ी मरीजों की परेशानी, देखें वीडियो

महादेवघाट निवासी 52 वर्षीय धरम साहू को न्यूरो संबंधी समस्या है। परिजनों ने उन्हें 2 सितंबर को एम्स में भर्ती कराया। उन्हें इमरजेंसी विभाग में रखा गया। 3 सितंबर की सुबह बेड खाली नहीं होने का हवाला देते हुए डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। मरीज डिस्चार्ज न कर, दूसरे वार्ड में भेजने की गुहार लगाते रहे, लेकिन डॉक्टरों ने एक न सुनी। जबरिया डिस्चार्ज कार्ड भी बना दिया गया।
‘पत्रिका’ के पास डिस्चार्ज कार्ड की फोटो कॉपी है। इसमें रिफर्ड ऑन की तारीख 3 सितंबर है और अग्रवाल अस्पताल नाम लिखा गया है। खास बात ये भी मरीज को डिस्चार्ज होने के पहले अग्रवाल अस्पताल का फोन भी आ गया कि मरीज को ला रहे हैं न। इससे परिजनों का माथा ठनका और हतप्रभ भी रह गए। निजी अस्पताल का फोन आने का मतलब ये है कि इमरजेंसी विभाग में सेवा दे रहे कोई डॉक्टर का कनेक्शन निजी अस्पताल से है और डिस्चार्ज कर मरीजों को वहां भेजने की जानकारी दे रहा है।
raipurnews aiims cg

परिजनों ने नहीं मानी डॉक्टरों की बात, दूसरे निजी अस्पताल ले गए मरीज

परिजन भी डॉक्टर की बात न मानते हुए व महंगे इलाज की आशंका में मरीज को अग्रवाल अस्पताल के बजाय दूसरे निजी अस्पताल लेकर चले गए। परिजनों का कहना है कि मरीज को एस से निजी अस्पताल भेजना बिल्कुल सही नहीं है। हर बार बेड की कमी का हवाला दिया जाता है।

गायनी के डॉक्टर ने मरीज को जांच के लिए समता कॉलोनी भेजा

ऐसे एक अन्य मामले में ऑब्स एंड गायनी के डॉक्टरों ने एडवांस मशीन नहीं होने का हवाला देकर एक गर्भवती महिला को जांच के लिए समता कॉलोनी एक निजी अस्पताल भेज दिया। वहां मरीजों के 5 से 6 हजार रुपए खर्च हो गए। मरीजों को बताया गया कि वहां एडवांस मशीन है व अच्छी जांच होती है। महिला के गर्भ में जुड़वां बच्चे थे, लेकिन कंडीशन सही नहीं था। समता कॉलोनी में जांच के बाद महिला का ऑपरेशन एम्स में किया गया।

Hindi News / Raipur / Raipur AIIMS: एम्स में डॉक्टरों की मनमानी, बेड नहीं का बहाना कर मरीजों को भेज रहे निजी अस्पताल…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.