रायपुर

अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज, गूंजा… हारे को सहारा खाटू श्याम हमारा

Raipur News: अग्रसेन धाम के हाल में धूमधाम से मंगलवार को अग्रसेन जयंती महोत्सव के मुख्य समारोह का आगाज हुआ।

रायपुरOct 11, 2023 / 09:26 am

Khyati Parihar

अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज

रायपुर। Chhattisgarh News: अग्रसेन धाम के हाल में धूमधाम से मंगलवार को अग्रसेन जयंती महोत्सव के मुख्य समारोह का आगाज हुआ। इस दौरान नृत्य नाटिका और हारे को सहारा खाटू श्याम हमारा… की प्रस्तुतियों से पूरा हाल गूंजा। लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से कलाकारों ने समां बांधा। मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दीप जलाकर किया।
यह भव्य आयोजन अग्रवाल सभा रायपुर की ओर से भगवान अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। 15 अक्टूबर को झांकियों के साथ पूरा समाज शोभायात्रा में निकलेगा। इससे पहले अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम 21 दिवसीय आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर बड़ी में अग्रवाल समाज के 19 मोहल्ले के लोग अग्रसेन धाम में जुटे। रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद देर शाम तक लिया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, प्रचार-प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल, प्रमोद जैन, कर्तव्य अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव के उद्घाटन सत्र का विशेष आकर्षण खाटू श्याम की भजन, नित्य नाटिका मुंबई के कलाकारों द्वारा श्याम बाबा की लीला का लाइट एंड साउंड शो था, जिसके निर्माता योगेश अग्रवाल, निर्देशक प्रदीप गुप्ता, गायक सुरेश वाडेकर एवं कृष्ण की भूमिका में ऋषभ शुक्ला ने जीवंतता का अहसास कराया।
यह भी पढ़ें

20% प्रतिमाओं में बैकग्राउंड पर शंकर जी अथवा सामने शिवलिंग की प्रतिमा की मांग

आज से अनेक कार्यक्रमों की छटा

अग्रसेन धाम में बुधवार से हर दिन अलग-अलग थीम पर रोचक कार्यक्रमों की छटा बिखरेगी। जैसे मेहंदी प्लेतर सजाओ, गांव की गोरी शहर की छोरी, छोटे सेठ सेठानी, हमारी आस्था हमारी संस्कृति। 12 अक्टूबर को मिलेट्स कुकिंग, स्टैंड अप कॉमेडी, किड्स डांस, अग्रवाल गोट टैलेंट। 13 अक्टूबर को टी शर्ट पेंटिंग, इंक्रेडिबल इंडिया, महिला सम्मेलन। 14 अक्टूबर को अग्रसेन कार्निवल, रक्तदान एवं मेडिकल कैंप और 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की पूजा, शोभायात्रा पुरस्कार वितरण एवं बॉलीवुड सिंगर स्वाति मेहुल जैन के कार्यक्रम के साथ समापन होगा।
यह भी पढ़ें

राजधानी समेत राज्य के कई मेडिकल स्टोर्स से 33 लाख से अधिक के 15266 वायल जब्त

Hindi News / Raipur / अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज, गूंजा… हारे को सहारा खाटू श्याम हमारा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.