यह भी पढ़ें
विधायक मोहन मरकाम ने सरपंच और सचिव की ली बैठक , इन योजनाओं पर की चर्चा , देखें VIDEO
किसका प्रतीक है सेंगोल नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सीएम ने कहा, विपक्ष ने मांग की थी कि राष्ट्रपति से इसका उद्घाटन कराया जाए। पीएम यदि के विपक्ष की मांग मांगते, तो उनका कद बड़ा होता। सेंगोल को लेकर कहा, जो संगठन जिंदगीभर पंडित नेहरु का विरोध करता रहा। (Raipur News in Hindi) आज उन्हीं का सहारा लेकर अपना बचाव करना पड़ रहा है। वैचारिक रूप से लगातार नेहरु का विरोध कर रहे हैं। उस समय जो ब्रिटिश जा रहे थे और देशवासियों के हाथों सत्ता का हस्तांतरण होता। (Raipur News) आज कौन से सत्ता का हस्तांतरण हो रहा है। क्या लोकतंत्र से तानाशाह का हस्तांतरण हो रहा है। क्या लोकतंत्र से राजतंत्र की तरफ जा रहे हैं। यह सवाल देश के सामने हैं। यह भी पढ़ें
CG assembly election 2023 : सड़क निर्माण ना होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन , पोस्टर लगाकर कर रहे चुनाव का बहिष्कार
भेंट मुलाकात में जिन ग्रामीणों के यहां किया भोजन, उन्हें सीएम हाउस में कराया रात्रिभोज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिन ग्रामीण परिवारों के साथ भोजन किया था। (Raipur News Today) उन्हें रविवार को सीएम हाऊस में रात्रि भोज कराया। इस दौरान वे खुद सबके पास पहुंचे और पिछली मुलाकात की बातें साझा की। यह भी पढ़ें
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद स्वामी का बड़ा बयान कहा – हिन्दू राष्ट्र से नहीं….रामराज से होगा भारत का कल्याण
जो कहते हैं, उसका उल्टा करते हैं दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार जो कहती है, उसका उलटा करती है। 15 लाख देने की बात कही थी। ठीक इसके उलटा नोटबंदी करके सबके जेब से पैसा निकाल कर बैंक में जमा करवा दिए। (Raipur News Update) बाद में उनके मित्रगण पैसा लेकर फरार हो गए। किसानों की आय की जगह खर्च दोगुना हो गया। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की बात करते थे। आज बेटियां सुरक्षित नहीं है। जिसने हमारे देश के लिए पदक जीता, उन्हें घसीट- घसीटकर जेल के अंदर डाला जा रहा है, जो बिल्कुल निंदनीय है। यह भी पढ़ें