रायपुर

कृषि विश्वविद्यालय की 2 हजार से ज्यादा सीटों पर होगा एडमिशन, परीक्षा जुलाई में

Raipur Breaking News : व्यापमं ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय से प्रस्ताव आने के बाद परीक्षाओं के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
 

रायपुरMay 29, 2023 / 05:01 pm

Rajesh Lahoti

कृषि विश्वविद्यालय की 2 हजार से ज्यादा सीटों पर होगा एडमिशन, परीक्षा जुलाई में

Raipur Breaking News : कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी और मात्स्यिकी की शिक्षा लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। व्यापमं ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं (CG News) वानिकी विश्वविद्यालय से प्रस्ताव आने के बाद परीक्षाओं के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें

विधायक मोहन मरकाम ने सरपंच और सचिव की ली बैठक , इन योजनाओं पर की चर्चा , देखें VIDEO

8 जून तक भर सकेंगे आवेदन

इसके मुताबिक पीएटी और पीवीपीटी की प्रवेश परीक्षा 2 जुलाई को होगी। इसी तरह से पीपीटी, प्रीएमसीए, प्री बीए बीएड और प्री बीएससी बीएड की प्रवेश परीक्षा 9 जुलाई को हो सकती है। पीएटी और पीवीपीटी की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। (CG Breaking News) पीपीटी, प्री एमसीए, प्री बीएबीएड और प्री बीएससी बीएड की परीक्षा के लिए 29 मई से आवेदन भरना शुरू कर सकते हैं। पीएटी और पीवीपीटी का आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 जून है। इसी तरह पीपीटी, प्री एमसीए, प्री बीए बीएड और प्री बीएससी बीएड के फार्म 18 जून तक भर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

दिल्ली से लौटने के बाद CM बघेल का BJP पर हमला कहा – भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, तो जाति जनगणना जरूरी

कृषि विवि जुटा तैयारियों में

नोटिफिकेशन निकलने के बाद कृषि विवि ने प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी है। कृषि विवि प्रबंधन के अनुसार दो हजार से ज्यादा सीटों में इस सत्र प्रवेश दिया जाएगा। इसी तरह से महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में 700 से ज्यादा सीटों में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। (Raipur Breaking News) विवि प्रबंधन के अनुसार प्रवेश परीक्षा होने के बाद रैंक के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG assembly election 2023 : सड़क निर्माण ना होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन , पोस्टर लगाकर कर रहे चुनाव का बहिष्कार

पीएटी, पीपीटी समेत आधा दर्जन प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन भरने के दौरान परेशानियां ना हो, (Raipur News) इसलिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।

सुधीर उर्पित, परीक्षा नियंत्रक, व्यापमं
पीएटी, पीपीटी समेत आधा दर्जन प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन भरने के दौरान परेशानियां ना हो,(Raipur News Today) इसलिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।

-सुधीर उर्पितपरीक्षा नियंत्रक, व्यापमं

Hindi News / Raipur / कृषि विश्वविद्यालय की 2 हजार से ज्यादा सीटों पर होगा एडमिशन, परीक्षा जुलाई में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.