8 जून तक भर सकेंगे आवेदन इसके मुताबिक पीएटी और पीवीपीटी की प्रवेश परीक्षा 2 जुलाई को होगी। इसी तरह से पीपीटी, प्रीएमसीए, प्री बीए बीएड और प्री बीएससी बीएड की प्रवेश परीक्षा 9 जुलाई को हो सकती है। पीएटी और पीवीपीटी की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। (CG Breaking News) पीपीटी, प्री एमसीए, प्री बीएबीएड और प्री बीएससी बीएड की परीक्षा के लिए 29 मई से आवेदन भरना शुरू कर सकते हैं। पीएटी और पीवीपीटी का आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 जून है। इसी तरह पीपीटी, प्री एमसीए, प्री बीए बीएड और प्री बीएससी बीएड के फार्म 18 जून तक भर सकेंगे।
कृषि विवि जुटा तैयारियों में नोटिफिकेशन निकलने के बाद कृषि विवि ने प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी है। कृषि विवि प्रबंधन के अनुसार दो हजार से ज्यादा सीटों में इस सत्र प्रवेश दिया जाएगा। इसी तरह से महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में 700 से ज्यादा सीटों में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। (Raipur Breaking News) विवि प्रबंधन के अनुसार प्रवेश परीक्षा होने के बाद रैंक के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
पीएटी, पीपीटी समेत आधा दर्जन प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन भरने के दौरान परेशानियां ना हो, (Raipur News) इसलिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। सुधीर उर्पित, परीक्षा नियंत्रक, व्यापमं
पीएटी, पीपीटी समेत आधा दर्जन प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन भरने के दौरान परेशानियां ना हो,(Raipur News Today) इसलिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। -सुधीर उर्पितपरीक्षा नियंत्रक, व्यापमं