रायपुर

कृषि विश्वविद्यालय के इन कोर्स में एडमिशन शुरू, ऐसे भरना होगा फॉर्म, आज ही निपटा लें ये काम..

CG Admission Open 2023 : इंदिरा गांधी कृषि विवि ने बीएससी एग्रीकल्चर, फूड टेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॉउंसलिंग शुरू कर दी है।

रायपुरAug 23, 2023 / 10:57 am

Kanakdurga jha

कृषि विश्वविद्यालय के इन कोर्स में एडमिशन शुरू, ऐसे भरना होगा फॉर्म, आज ही निपटा लें ये काम..

CG Admission Open 2023 : इंदिरा गांधी कृषि विवि ने बीएससी एग्रीकल्चर, फूड टेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॉउंसलिंग शुरू कर दी है। इन कोर्स में एडमिशन के लिए पंजीयन शुरू हो चूका है।
यह भी पढ़ें : दुर्ग में हादसा.. आत्मानंद स्कूल के 9 बच्चे बाल-बाल बचे, अनियंत्रित होकर पलटी ई-रिक्शा, सभी अस्पताल में भर्ती

पहले चरण में पंजीयन कराने के लिए विद्यार्थियों को 3 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस वर्ष तीन नवीन कृषि महाविद्यालयों प्रतापपुर (सूरजपुर), शंकरगढ़ (बलरामपुर) एवं पखांजूर (कांकेर) की 24-24 सीटों पर भी प्रवेश दिया जाएगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया और टाइमिंग का पता लगाने के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Weather Update : क्या मानसून पर लग गया ब्रेक ?.. यहां देखें IMD की भविष्यवाणी

11 सितंबर, 2023 को पीएटी की मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जाएगी। अभ्यर्थियों को 12 से 15 सितम्बर के बीच दस्तावेज परीक्षण के लिए कृषि महाविद्यालय, रायपुर में उपस्थित होना होगा। आबंटित प्रोविजनल सीट को सुरक्षित करने हेतु अभ्यर्थियों को 12 से 16 सितम्बर के बीच ऑनलाइन फीस जमा करना अनिवार्य होगा।

Hindi News / Raipur / कृषि विश्वविद्यालय के इन कोर्स में एडमिशन शुरू, ऐसे भरना होगा फॉर्म, आज ही निपटा लें ये काम..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.