रायपुर

Adipurush Controversy: थम नहीं रहा बवाल, अब रायपुर में निर्माता व निर्देशक के खिलाफ शिकायत, गलत चित्रण का आरोप

Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष के निर्देशक, निर्माता, लेखक, अभिनेता और अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत सिविल लाइन पुलिस से जिले के अधिवक्ता ने की है।

रायपुरJun 21, 2023 / 01:36 pm

Khyati Parihar

Adipurush Controversy: अब रायपुर में निर्माता व निर्देशक के खिलाफ शिकायत

Chhattisgarh News: रायपुर। फिल्म आदिपुरुष के निर्देशक, निर्माता, लेखक, अभिनेता और अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत सिविल लाइन पुलिस से जिले के अधिवक्ता ने की है। अधिवक्ता विवेक तनवानी ने पुलिस को बताया कि फिल्म आदिपुरुष में वाल्मिकी रामायण, महाकाव्य के चरित्रों के मूल चित्रण को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
यह भी पढ़ें

दुर्ग-भिलाई में 1 घंटा 40 मिनट रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ये रहा मिनट टू मिनट का पूरा शेड्यूल

हमारे संस्कृति के विरूद्ध यह फिल्म

फिल्म के चित्रण से आने वाली पीढ़ी पर इसका गलत असर पड़ेगा। फिल्म में संकट मोचन हनुमान जी से गलत संवाद बुलवाए गए हैं। इस फिल्म में कुछ ऐसे दृ़श्य हैं, जो हमारे संस्कृति के विरूद्ध है। फिल्म की वजह से मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। फिल्म (Adipurush Controversy) के निर्देशक, निर्माता समेत अन्य सभी लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया है। संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अधिवक्ता की शिकायत की पुष्टि सिविल लाइन थाना प्रभारी ने की है। उनका कहना है, कि मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों (raipur news) को दी गई है। उनके निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

International Yoga Day 2023: CM बघेल ने प्रदेशवासियों को दी योग दिवस की बधाई, स्‍टेडियम में 21 हजार लोगों ने किया योग

Hindi News / Raipur / Adipurush Controversy: थम नहीं रहा बवाल, अब रायपुर में निर्माता व निर्देशक के खिलाफ शिकायत, गलत चित्रण का आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.