scriptराज्य सरकार ने ADG जीपी सिंह को किया निलंबित, आय से अधिक सम्पत्ति मामले में हुई कार्रवाई | ADG GP Singh suspended in disproportionate assets case | Patrika News
रायपुर

राज्य सरकार ने ADG जीपी सिंह को किया निलंबित, आय से अधिक सम्पत्ति मामले में हुई कार्रवाई

राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) ने अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने वाले भारतीय पुलिस सेवा 1994 बैच के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह (ADG GP Singh) को निलंबित कर दिया है।

रायपुरJul 05, 2021 / 11:41 pm

Ashish Gupta

ips_gp_singh_1.jpg

राज्य सरकार ने एडीजी जीपी सिंह को किया निलंबित, आय से अधिक सम्पत्ति मामले में हुई कार्रवाई

रायपुर. राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) ने अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने वाले भारतीय पुलिस सेवा 1994 बैच के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह (ADG GP Singh) को निलंबित कर दिया है। गृहविभाग के उपसचिव मुकुंद गजभिये द्वारा सोमवार को देर रात इसका आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें: इस IPS का विवादों से रहा है पुराना नाता, अवार्ड पाने आदिवासियों को नक्सली बनाकर कर दिया था पेश

इसमें ईओडब्ल्यू (EOW) द्वारा छापेमारी के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1बी) 13(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज किए जाने का हवाला देते हुए इसे अखिल भारतीय सेवा (आचरण) के खिलाफ माना गया है। बता दें कि जीपी सिंह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस समय वह निदेशक राज्य पुलिस अकादमी के पद पर पदस्थ थे।

यह भी पढ़ें: एडीजी जीपी सिंह की डायरी में दबंग आईपीएस और रसूखदारों के नाम

बता दें कि एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने एडीजी सिंह के निवास पर छापा मारा था। यह कार्रवाई करीब 64 घंटे तक चली थी। इस दौरान 10 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। इस छापे की जद में एडीजी सिंह के करीबी लोग भी आए हैं।

Hindi News / Raipur / राज्य सरकार ने ADG जीपी सिंह को किया निलंबित, आय से अधिक सम्पत्ति मामले में हुई कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो