माया के मुताबिक उसने कभी नहीं कहा कि उस पर एसिड अटैक हुआ है। वह आज भी नहीं जानती कि उस पर क्या फेंका गया, हां लेकिन कोई तरल पदार्थ जरूर था जिससे अब भी हाथ में जलन महसूस हो रही है। पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि समय रहते सागर की करतूत का खुलासा कर दिया, नहीं तो मैं छोटा भाई समझकर उस पर भरोसा करती रहती और भविष्य में कोई बड़ा नुकसान कर सकता था।
माया साहू पर फेंका गया था तरल पदार्थ
16 नवम्बर को माया अपनी सहेली के यहां जाने के लिए सुपेला बाजार स्थित अपने किराए के घर से निकली ही थी कि दो युवक पीछे से आए और पहले सिर पर वार किया फिर तरल पदार्थ फेंककर भाग गए। इससे पहले उसे फोन पर धमकी भी मिल रही थी। इस मामले पुलिस फिल्म के प्रमोटर सागर साहू और उसके दोस्त लक्की साहू को गिरफ्तार का जेल भेज चुकी है।