
फिल्म माय क्लाइंट्स वाइफ की शूटिंग के दौरान रायपुर में बाइक चलाते अभिमन्यु सिंह।
ताबीर हुसैन @ रायपुर। एक नौजवान जो दिल्ली की शेक्सपीयर सोसायटी का हिस्सा बनाना चाहता था। उसे नकार दिया गया। उसने लीड रोल नहीं चाहा था बल्कि थिएटर से जुडऩे की आस थी। दिल में चोट तो लगी लेकिन वह हार मानने वाला था नहीं। उसने अपनी कोशिशें जारी रखी और बन गया बॉलीवुड का भौकाल। जी हां। हम बात कर रहे हैं एक्टर अभिमन्यु सिंह की। गुलाल, रक्त चरित्र औऱ भौकाल समत कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता अभिमन्यु सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। लॉकडाउन से पहले एक फ़िल्म की शूटिंग के लिए वे रायपुर भी आए थे। उनका मानना है कि अच्छी एक्टिंग के लिए बेहतर विकल्प है थियेटर। बिना हार्ड वर्क के सफलता नहीं मिलती। हालांकि किस्मत का भी अहम रोल होता है। जिस फील्ड में आप जाना चाहते हैं उसकी तालीम निहायत जरूरी है। काम पर फोकस्ड होते हुए उसे एन्जॉय भी करना चाहिए। पिता की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वे अपने घर पटना गए हुए हैं। टेलिफ़ोनिक इन्टरव्यू में उन्होंने रायपुर का अनुभव और फ़िल्मी जर्नी को शेयर की।
रोमांच से भरपूर था बचपन
बचपन की यादें ताजा करते हुए उन्होंने कहा- पटना में जहां हम थे, चारों तरफ तालाब हुआ करते थे। थोड़ा आगे जाने पर बाग-बागीचे और जंगल थे। मैं कह सकता हूँ कि मेरा बचपन बहुत ही अच्छा गुजरा। कभी मैं तालाब में मछलियां पकड़ता तो कभी स्विमिंग। कभी झाड़ पर बैठा हूँ तो कभी फल तोड़कर भाग रहा हूँ। इस तरह एक्टिव और एक्शन से भरपूर मेरा बचपन बीता।
थिएटर से हुई शुरुआत
दिल्ली में पढ़ाई के दौरान मैंने शेक्सपीयर सोसायटी ज्वाइन करने की कोशिश की लेकिन मौका नहीं दिया गया। फ़ैशन शो के लिए मैं मुम्बई आया। वहां मुझे अंश थिएयर ग्रुप मिला। जिसे मकरंज देशपांडे चलाते हैं। पहले तो छोटा सा रोल दिया गया लेकिन जब उन्हें मेरी काबिलियत समझ आई तो मेन लीड देने लगे। मैंने 8 साल उनके साथ काम किया। मेरे लिए वो सुनहरा दौर था।
इसलिए जरूरी है रंगमंच
एक नॉन एक्टर कैमरे के सामने खड़ा भी नहीं हो सकता। आप समझ जाते हैं। एक एक्टर की पूरी ट्रेनिंग थिएयर से होती है। मैं ऐसा नहीं कहता कि जो एक्टर थियेटर से नहीं आते हैं उनमें टैलेंट नहीं होता। ये एक ऐसी चीज है जो गॉड गिफ्टेड भी हो सकती है। भीतर के पोटेंशियल या भाव को कैसे प्रकट करूँ, उसका रास्ता क्या है ये आप थिएयर से सीख पाते हैं। एक अच्छी एक्टिंग के लिए बेहतर विकल्प है थियेटर।
ऐसे पहुंचे फिल्मों में
मेरे थियेटर को देखने आशुतोष ग्वारिकर और गोविंद निहलानी जैसी हस्तियां आईं। आशुतोष ने कुछ सीरियल में मेरी कास्टिंग की। तो इस तरह टीवी और फिर फ़िल्म। स्टेप बाय स्टेप बढ़ता गया।
रायपुर का माहौल अच्छा लगा
31 जुलाई को ओटीटी पर मेरी एक फ़िल्म रिलीज हो रही है। माय क्लाइंट्स वाइफ। इसकी शूटिंग के लिए मैं 2 दिन के लिए रायपुर आया था। मुझे रायपुर का माहौल काफी अच्छा लगा। वहां के लोग भी हेल्पिंग नेचर के लगे। वहां पॉल्यूशन भी कम है।
Published on:
31 Jul 2020 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
