बीते 24 घंटे में 20 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 326 जा पहुंचा है, जो एक समय पर 200 के करीब था। उधर, राज्य में अभी किस वैरिएंट के कारण लोग संक्रमित हो रहे हैं स्थिति स्पष्ट नहीं हैं। मगर, कहा जा रहा है यह डेल्टा वेरिएंट ही है।
प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 10,06,733
डिस्चार्ज- 9,92,814
एक्टिव- 326
मौतें- 13,593
जांच- 22,995
यह भी पढ़ें: सिर्फ आधार से यहां फ्री में हो रहा डायलिसिस, कार्ड दिखाकर ले सकते हैं सुविधा का लाभ