scriptCG Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे एक्टिव मरीज, बीते 24 घंटे में 27 मरीज मिले, जानें किस जिले में कितने संक्रमित | Active patients increasing in Chhattisgarh, 27 patients found in 24 hr | Patrika News
रायपुर

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे एक्टिव मरीज, बीते 24 घंटे में 27 मरीज मिले, जानें किस जिले में कितने संक्रमित

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 38 मरीज, शुक्रवार को 33 और शनिवार को 27 कोरोना मरीज रिपोर्ट हुए। सबसे ज्यादा मरीज रायगढ़ में बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को जहां रायगढ़ में 11 लोग संक्रमित पाए गए।

रायपुरNov 28, 2021 / 12:18 am

Ashish Gupta

coronavirus.jpg

CG Corona Update: फिर से पैर पसार रहा कोरोना, छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुआ कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले इतने संक्रमित

रायपुर. CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 38 मरीज, शुक्रवार को 33 और शनिवार को 27 कोरोना मरीज रिपोर्ट हुए। सबसे ज्यादा मरीज रायगढ़ में बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को जहां रायगढ़ में 11 लोग संक्रमित पाए गए, तो शनिवार को 10 और मरीज मिल गए। अब यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49 जा पहुंची है, रायपुर में 1 मरीज रिपोर्ट हुए और एक्टिव मरीज का आंकड़ा 52 तो वहीं दुर्ग में 3 मरीज मिले और एक्टिव मरीज 52 हैं।
बीते 24 घंटे में 20 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 326 जा पहुंचा है, जो एक समय पर 200 के करीब था। उधर, राज्य में अभी किस वैरिएंट के कारण लोग संक्रमित हो रहे हैं स्थिति स्पष्ट नहीं हैं। मगर, कहा जा रहा है यह डेल्टा वेरिएंट ही है।

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 10,06,733
डिस्चार्ज- 9,92,814
एक्टिव- 326
मौतें- 13,593
जांच- 22,995

यह भी पढ़ें: सिर्फ आधार से यहां फ्री में हो रहा डायलिसिस, कार्ड दिखाकर ले सकते हैं सुविधा का लाभ

Hindi News / Raipur / CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे एक्टिव मरीज, बीते 24 घंटे में 27 मरीज मिले, जानें किस जिले में कितने संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो