यह भी पढ़ें: संक्रमण दर-मृत्यु दर कम, रिकवरी रेट बढ़ा, इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना चला गया, बरते ये सावधानियां
वहीं, पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 122082 कोरोना केस मिले हैं, जिसमें से 2042 एक्टिव हैं। झारखंड की राजधानी रांची में 84821 कोरोना संक्रमितों में से 1489, उत्तरप्रदेश के लखनऊ में 237858 में से 777 तथा महाराष्ट्र के मुंबई में 711373 में 17591 एक्टिव केस हें। केंद्र शासित प्रदेश दमन और द्वीव की राजधानी दमन में रायपुर से कम एक्टिव मरीज हैं। यहां पर अब तक 3428 केस मिले हैं, जिसमें 75 एक्टिव हैं।यह भी पढ़ें: ब्लैक फंगस पर AIIMS के निदेशक बोले – यह नई बीमारी नहीं, पहले भी होती थी लेकिन अब ज्यादा मरीज
रायपुर में कोरोना संक्रमण ऐसे हुआ काबू
1. शासन ने लॉकडाउन लगाया, जिससे कोरोना की चेन टूटी।
2. शादी व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों की सीमित संख्या तय की।
3. प्रशासन ने मितानिनों के माध्यम से दवाओं का किट पहुंचाया, जिससे लोग घर से बाहर नही निकलें।
4. लोगों ने वैक्सीन लगवाई और मास्क का उपयोग बढ़ाया।
5. लॉकडाउन से बाजारों-दुकानों पर भीड़ न होने से आपसी संपर्क कम रहा।
6. शासन ने कोरोना जांच की क्षमता बढ़ाई तथा कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया।