रायपुर

GST Collected: जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, 1.36 लाख का वसूला जुर्माना

GST Collected: कारोबारियों को सामान सहित ट्रक को रोकने की सूचना मिलने पर धरसींवा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर हंगामा कर स्टेट जीएसटी के अधिकारियों से दुर्रव्यवहार किया

रायपुरDec 24, 2024 / 11:21 am

Love Sonkar

GST Collected

GST collected: स्टेट जीएसटी ने बिना बिल मिर्ची और शक्कर का परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर से 1 लाख 36500 रुपए का जुर्माना वसूल किया। टैक्स सहित जुर्माना राशि जमा करने पर ट्रक को छोड़ दिया गया है। साथ ही दोबारा पकडे़ जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें: GST Raid: रायपुर समेत गो गैस के 3 ठिकानों पर GST का छापा, अलग-अलग टीम बनाकर पहुंचे अधिकारी… मचा हड़कंप

बताया जाता है कि एक ट्रक में बिना बिल और ईवे बिल रायपुर से शक्कर, मिर्ची, आटा, चना दाल और नमक बिजौरी मध्यप्रदेश भेजा जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर स्टेट जीएसटी की टीम ने दोपहर करीब 1.40 बजे नाकेबंदी कर ट्रक को धरसींवा में रोका। इस दौरान पूछताछ करने पर चालक द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने और किसी भी तरह का दस्तावेज पेश नहीं करने पर ट्रक को रोक दिया गया।
इसकी सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्टर और कारोबारी भागते हुए धरसींवा पहुंचे। सामानों का बिल और ईवे बिल पेश नहीं करने पर टैक्स सहित 1 लाख 36500 रुपए का जुर्माना लगाया। ट्रांसपोर्टर द्वारा इसे जमा करने पर ट्रक छोड़ दिया गया।

जमकर हुआ हंगामा

बिजौरा मध्यप्रदेश के कारोबारियों को सामान सहित ट्रक को रोकने की सूचना मिलने पर धरसींवा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर हंगामा कर स्टेट जीएसटी के अधिकारियों से दुर्रव्यवहार किया। साथ ही परेशान करने के लिए ट्रक को रोकने, इसकी सूचना नहीं देने और वसूली करने का आरोप लगाया।
हालांकि स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि ट्रक में लोड किया गया सामानों का परिवहन बिना बिल किया जा रहा है। साथ ही नियमानुसार 5 फीसदी टैक्स और सामान के बराबर की कीमत का जुर्माना लिया जा रहा है।

उच्चाधिकारियों से शिकायत

कारोबारियों द्वारा हंगामा करने और दुर्रव्यवहार करने की शिकायत छापा मारने वाले टीम द्वारा विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई है। साथ ही पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा दिया गया है। फिलहाल पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने जांच के दौरान किसी भी तरह का हंगामा और दुर्रव्यवहार के घटना की पुष्टि नहीं की।

Hindi News / Raipur / GST Collected: जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, 1.36 लाख का वसूला जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.