यह भी पढ़ें: GST Raid: रायपुर समेत गो गैस के 3 ठिकानों पर GST का छापा, अलग-अलग टीम बनाकर पहुंचे अधिकारी… मचा हड़कंप बताया जाता है कि एक ट्रक में बिना बिल और ईवे बिल रायपुर से शक्कर, मिर्ची, आटा, चना दाल और नमक बिजौरी मध्यप्रदेश भेजा जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर स्टेट जीएसटी की टीम ने दोपहर करीब 1.40 बजे नाकेबंदी कर ट्रक को धरसींवा में रोका। इस दौरान पूछताछ करने पर चालक द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने और किसी भी तरह का दस्तावेज पेश नहीं करने पर ट्रक को रोक दिया गया।
इसकी सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्टर और कारोबारी भागते हुए धरसींवा पहुंचे। सामानों का बिल और ईवे बिल पेश नहीं करने पर टैक्स सहित 1 लाख 36500 रुपए का जुर्माना लगाया। ट्रांसपोर्टर द्वारा इसे जमा करने पर ट्रक छोड़ दिया गया।
जमकर हुआ हंगामा
बिजौरा मध्यप्रदेश के कारोबारियों को सामान सहित ट्रक को रोकने की सूचना मिलने पर धरसींवा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर हंगामा कर स्टेट जीएसटी के अधिकारियों से दुर्रव्यवहार किया। साथ ही परेशान करने के लिए ट्रक को रोकने, इसकी सूचना नहीं देने और वसूली करने का आरोप लगाया। हालांकि स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि ट्रक में लोड किया गया सामानों का परिवहन बिना बिल किया जा रहा है। साथ ही नियमानुसार 5 फीसदी टैक्स और सामान के बराबर की कीमत का जुर्माना लिया जा रहा है।