इसके बाद दूसरे चरण में मतदान दल और अधिकारियों के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी की कमी होने पर आरटीओ का अमला फिल्ड में उतरकर वाहनों को जब्त करेगा। बता दें कि आचार संहिता लगने के पहले के पहले ही केंद्रीय फोर्स के जवानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके देखते हुए उनके लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है।
रायपुर जिले में 200 वाहनों का अधिग्रहण जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे के निर्देश पर रायपुर जिले में करीब 200 वाहनों का अधिग्रहण परिवहन विभाग द्वारा किया गया है। इन सभी वाहनों को चालक सहित सुरक्षित रूप से पुलिस लाइंस में रखा गया है। साथ ही जरूरत (Raipur News) के अनुसार फोर्स के जवानों को वाहनों के जरिए संबंधित जिलों में रवाना किया जा रहा है।
20 कंपनी पहुंची विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों का पहुंचना शुरू हो गया है। पिछले तीन दिनों में करीब 20 कंपनियां अपने जरूरी सामानों और अस्त्र-शस्त्र के साथ पहुंच चुकी है। उपस्थिति दर्ज कराने के बाद उन्हें संंबंधित जिलों में रवाना किया जा रहा है। बता दें कि बता दें कि प्रदेश में केंद्रीय सुरक्षा बल की 150 कंपनियों को विभिन्न जिलों में तैनात किया जाना है।
वाहनों का अधिग्रहण केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए वाहनों उपलब्ध कराने के लिए वाहनों का अधिग्रहण सभी जिलों में किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर स्थानीय आरटीओ द्वारा वाहन उपलब्ध कराए जा रहे है। – एस प्रकाश, सचिव, परिवहन विभाग