रायपुर

रायपुर में हादसा ! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पल्सर व स्कूटी को मारी जबरदस्त टक्कर, मौके पर ही 1 की मौत….4 घायल

Raipur Road Accident: पांडुका थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड़ के कृषि उपज मंडी के पास डेंजर जोन में रविवार दोपहर लगभग 12 बजे ओवरटेक के चक्कर में पल्सर बाइक, स्कूटी और स्कॉपियों में जोरदार टक्कर हो गई।

रायपुरAug 14, 2023 / 12:36 pm

Khyati Parihar

स्कॉर्पियो से पल्सर व स्कूटी जा भिड़ी

CG Road Accident: पांडुका। पांडुका थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड़ के कृषि उपज मंडी के पास डेंजर जोन में रविवार दोपहर लगभग 12 बजे ओवरटेक के चक्कर में पल्सर बाइक, स्कूटी और स्कॉपियों में जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए पांडुका स्वास्थ्य केंद्र (Raipur Road Accident) में भर्ती कराया गया। मृतक का नाम मजरकटा निवासी काशी चौहान बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

दोस्तों के साथ नहाने गए बच्चे की डूबने से हुई दर्दनाक मौत, 20 घंटे बरामद हुआ शव….छाया मातम

मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद से राजिम की ओर जा रही तेज रफ्तार पल्सर बाइक पोंड़ मंडी टर्निंग के पास स्कूटी को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही स्कॉर्पियो से टकरा गई। जिसके बाद पीछे से आ रही स्कूटी भी अनियंत्रित होकर स्कॅर्पियों में जा घुसी। भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए और स्कूटी के भी परखच्चे उठ गए। स्कॉर्पियो भी सामने से डैमेज हो गई। हादसे में एक युवक के पेट में गहरी चोट है। वहीं, दूसरे युवक के पैर की हड्डी दो अलग-अलग जगह से टूट गई है। एक युवती का भी पैर टूट गया है, वहीं दूसरी युवती को मामूली चोट लगी है।
यह भी पढ़ें

इन मार्ग पर चल के आप भी पा सकते है भगवान श्रीकृष्ण के शरण, क्षणभर में हो सकती है भवसागर पार

घटना के बाद मौके में भीड़ जुट गई। भीड़ ने ही वहां से गुजर रहे एक एंबुलेंस को रोककर गंभीर रूप से घायल दो युवक व युवती को पहले राजिम अस्पताल भेजा। इसके अलावा पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी और कुछ देर बाद पहुंची संजीवनी 108 के माध्यम से बाकी घायलों को अस्पताल रवाना किया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते से वाहनों को किनारे कर आवाजाही को (CG Hindi News) सुगम किया। थाना प्रभारी जय सिंह ध्रुर्वे ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को राजिम अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें

सीएम हाउस जा रही बिहान की महिलाओं को पुलिस ने रोका, आक्रोशित होकर किया टीन शेड तोडऩे का प्रयास

Hindi News / Raipur / रायपुर में हादसा ! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पल्सर व स्कूटी को मारी जबरदस्त टक्कर, मौके पर ही 1 की मौत….4 घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.