बाइक की रफ्तार थी अधिक
पुलिस के मुताबिक भवानीनगर निवासी हेमराज साहू (27) गुरुवार सुबह करीब 8 बजे अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर डीडीनगर से एनआईटी मार्ग होते हुए लौट रहा था। इसी दौरान गोल चौक से कुछ आगे सड़क पर बनी डिवाइडर से टकरा गया। बाइक की रफ्तार अधिक होने से सड़क पर गिरने से युवक को गंभीर चोटें आईं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सरस्वतीनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
नहीं पहना था हेलमेट
ऐसा बताया जा रहा है कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। जिसकी वहज से उसे गंभीर चोट लगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हेलमेट पहनने से उसकी जान बच सकती थी। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौक पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया।