scriptरायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग तक शुरू हुई AC सिटी बस सेवा, इतना रुपए होगा किराया….जारी हुआ टाइम-टेबल | AC city bus service started from airport to Durg, time table released | Patrika News
रायपुर

रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग तक शुरू हुई AC सिटी बस सेवा, इतना रुपए होगा किराया….जारी हुआ टाइम-टेबल

Raipur News : कलेक्टर के आदेश के एक सप्ताह देर से स्वामी विवेकांनद एयरपोर्ट से एसी सिटी बस शुरू हो गई है। एयरपोर्ट माना से दुर्ग तक आने-जाने के लिए एसी सिटी बस की सुविधा मंगलवार से शुरू हो गई है।

रायपुरJul 26, 2023 / 12:16 pm

Khyati Parihar

AC city bus service started from airport to Durg, time table released

AC सिटी बस सेवा

Chhattisgarh News: रायपुर। कलेक्टर के आदेश के एक सप्ताह देर से स्वामी विवेकांनद एयरपोर्ट से एसी सिटी बस शुरू हो गई है। एयरपोर्ट माना से दुर्ग तक आने-जाने के लिए एसी सिटी बस की सुविधा मंगलवार से शुरू हो गई है। सुबह 10.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट परिसर से इस बस को रवाना किया गया। यह बस नवा रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से तेलीबांधा, पचपेड़ी नाका, भाठागांव, टाटीबंध, पावर हाउस, नेहरू नगर होते हुए दुर्ग शहर तक चलेगी।
इस बस का एयरपोर्ट से रायपुर सिटी का किराया 40 रुपए और एयरपोर्ट से दुर्ग तक का किराया 100 रूपए निर्धारित है। मामले को लेकर पत्रिका ने अभियान (CG Hindi News) चलाकर लगातार खबरें प्रकाशित की, जिसके बाद कलेक्टर ने ठेका कंपनी को फटकार लगाकर जल्द से जल्द बस चलाने का आदेश दिया था। विलंब करने पर निविदा निरस्त करने की चेतावनी भी दी गई थी। इसके बाद मंगलवार से बस सेवा बहाल हुई।
यह भी पढ़ें

कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट, हत्या की वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

एयरपोर्ट से टाइमिंग दुर्ग से

एयरपोर्ट से टाइमिंग दुर्ग से टाइमिंग यहां पर रुकेगी
सुबह 8. 30सुबह 7. 50 बजेसुपेला भिलाई-3
सुबह 10. 15सुबह 11. 15 बजेनेहरूनगर टाटीबंध
दोपहर 2. 30दोपहर 12. 50 बजेभाटागांव माना
शाम 6. 30 बजेशाम 4. 45 बजेपावर हाउस एयरपोर्ट
यह भी पढ़ें

CG Famous recipe: इस छत्तीसगढ़ी पकवान को खाते ही भूल जाएंगे आप बाकी व्यंजनों का स्वाद, यहां जानें रेसिपीज

पहले दिन 640 यात्रियों ने किया सफर

बस संचालन करने वाली कंपनी ने बताया कि मंगलवार को बस का संचालन एयरपोर्ट से शुरू हुआ, जिसमें रायपुर से दुर्ग के बीच अनेक स्टॉपेज के लिए 640 यात्रियों से सेवा लाभ उठाया। बता दें कि एयरपोर्ट से रायपुर तक का टैक्सी से 500 रुपए और दुर्ग तक 1000 रुपए (Raipur Hindi News) तक की वसूली हो रही थी। अब एसी बसें सचालित होने से लोगों को सुविधा का लाभ मिलेगा।
हर बार नई तारीख

कलेक्टर ने सार्वजनिक यातायात समिति की बैठक 10 दिन पहले लेकर पिछले सप्ताह सोमवार से एसी बसों का संचालन के निर्देश दिए थे। बीते तीन साल से बस सुविधा बंद थी, जिसकी वजह से बसों की सर्विसिंग करना जरूरी था। एक सप्ताह देरी होने से कलेक्टर से बस संचालकों (Raipur News) को फटकार लगाई, जिसके बाद मंगलवार से यह सुविधा शुरू कर दी गई।

Hindi News / Raipur / रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग तक शुरू हुई AC सिटी बस सेवा, इतना रुपए होगा किराया….जारी हुआ टाइम-टेबल

ट्रेंडिंग वीडियो