एक नवम्बर से संकल्प यात्रा : पार्टी राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर से बदलबो छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है। पहला चरण सभी लोकसभा क्षेत्रों में 20 नवम्बर तक चलेगा। दूसरे चरण में 26 नवम्बर को किसान दिल्ली जाकर किसान न्याय महारैली में शामिल होंगे। तीसरा चरण एक जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगा। वहीं चौथे चरण में 18 मार्च को राजधानी में एक महारैली होगी।
गोपाल राय ने बताया कि किसानों और गांवों की समस्याओं को सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के गांव से एक महीने में इकट्ठा किया गया है। उनका विश्लेषण करने के बाद किसानों को लेकर एक विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया गया है। संकल्प यात्रा में यह कार्यक्रम लोगों के बीच ले जाया जाएगा। यह यात्रा सभी लोकसभाओं से संचालित होकर उसके अंतर्गत आनेवाली सभी विधानसभाओ के गांव तक जाएगी।