scriptआम आदमी का चुनावी बिगुल, सरकार बनी तो 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदेंगे धान | Aam Aadmi Party will fight assembly election in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

आम आदमी का चुनावी बिगुल, सरकार बनी तो 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदेंगे धान

धान की कीमतों पर मचे घमासान के बीच आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपना चुनावी दांव चल दिया है।

रायपुरSep 25, 2017 / 12:33 pm

अभिषेक जैन

assembly election in Chhattisgarh
रायपुर . धान की कीमतों पर मचे घमासान के बीच आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपना चुनावी दांव चल दिया है।राजधानी के गांधी मैदान में प्रदेश स्तरीय किसान न्याय सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी और दिल्ली सरकार के श्रम एवं परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनी तो वह 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेगी। हजारों की संख्या में मौजूद किसानों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राय ने 2018 के चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उनका कहना था कि जिस सरकार ने किसानों को अपनी जायज मांगो के समर्थन में रायपुर आने से रोका, विधानसभा आने से रोका उस रमन सिंह को अब 2018 में विधानसभा में घुसने नहीं देंगे । अब 2018 में किसान विधानसभा में विधायक बनकर घुसेंगे । पार्टी ने ‘छब्बीस सौ में धान लेबो, हर लइका ला काम देबोÓ को अपना चुनावी नारा बनाया है। गोपाल राय ने मंच से छत्तीसगढ़ किसान मजदुर महासंघ के नेताओं रूपन चन्द्राकर, पारसनाथ साहू, जागेश्वर चन्द्राकर, तेजराम विद्रोही, मदन साहू, राधेश्याम शर्मा, शत्रुघन साहू, सौरभ मिश्र, पुरषोत्तम चन्द्राकर, श्रीकांत चन्द्राकर, तेजेन्द्र, एवम डॉ संकेत ठाकुर को सम्मानित भी किया।

एक नवम्बर से संकल्प यात्रा : पार्टी राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर से बदलबो छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है। पहला चरण सभी लोकसभा क्षेत्रों में 20 नवम्बर तक चलेगा। दूसरे चरण में 26 नवम्बर को किसान दिल्ली जाकर किसान न्याय महारैली में शामिल होंगे। तीसरा चरण एक जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगा। वहीं चौथे चरण में 18 मार्च को राजधानी में एक महारैली होगी।
खेती और गांव की समस्याओं पर फोकस
गोपाल राय ने बताया कि किसानों और गांवों की समस्याओं को सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के गांव से एक महीने में इकट्ठा किया गया है। उनका विश्लेषण करने के बाद किसानों को लेकर एक विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया गया है। संकल्प यात्रा में यह कार्यक्रम लोगों के बीच ले जाया जाएगा। यह यात्रा सभी लोकसभाओं से संचालित होकर उसके अंतर्गत आनेवाली सभी विधानसभाओ के गांव तक जाएगी।

Hindi News / Raipur / आम आदमी का चुनावी बिगुल, सरकार बनी तो 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदेंगे धान

ट्रेंडिंग वीडियो