रायपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर युवक से ऑनलाइन ठगी, रहें सतर्क..

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: रायपुर में उरला इलाके में क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर एक युवक से ऑनलाइन ठगी हो गई।

रायपुरJan 05, 2025 / 04:42 pm

Shradha Jaiswal

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: छत्तीसगढ़ के रायपुर में उरला इलाके में क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर एक युवक से ऑनलाइन ठगी हो गई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, अविनाश देवांगन को अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया और बताया कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑफिस से बोल रहा है।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सोशल मीडिया रिलेटेड क्राइम के बारे में जानें…

अपराधोंके विरुद्ध…

उनके नाम से क्रेडिट कार्ड जारी किया जा रहा है। इस पर अविनाश राजी हो गए। इसके बाद उनसे मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कराई गई। इसके बाद उन्हें ओटीपी बताने के लिए कहा गया। जैसे ही अविनाश ने ओटीपी बताया, वैसे ही उनके बैंक खाते से साइबर ठगों ने 43 हजार 618 रुपए निकाल लिए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।

Hindi News / Raipur / Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर युवक से ऑनलाइन ठगी, रहें सतर्क..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.