यह भी पढ़ें: Food Poisoning In Bijapur: फूड प्वाइजनिंग से एक मासूम बच्ची की मौत, 35 छात्र बीमार…कांग्रेस ने लगाए गंभीर आ पुलिस के मुताबिक देवारपारा निवासी नंदनी सावरा(22) मंगलवार की रात करीब 7.45 बजे अपनी दो माह की बच्ची के साथ तिल्दा-नेवरा थाना पहुंची। वह थाना परिसर में पहुंची। उस समय थाने में हवलदार और कांस्टेबल सहित अन्य स्टॉफ थे। थाना में प्रवेश करने से पहले कुछ कदम पर ही महिला ने खुद पर डीजल छिड़क लिया और आग लगा लिया। इसके बाद चीखते हुए थाने की ओर दौड़ने लगी।
आग में जलती हुई महिला को देखकर थाने के स्टॉफ भी हड़बड़ा गए। तत्काल महिला के हाथ से बच्ची को अलग किया गया और उसके शरीर से आग बुझाया गया। महिला 15 फीसदी से अधिक झुलस गई। उसकी दो माह की बच्ची का पैर भी आग की चपेट में आ गया। पुलिस वालों ने आग बुझाने के बाद उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।