scriptफसलों को रौंदकर नुकसान पहुंचा रहा 13 हाथियों का दल | A group of 13 elephants were damaged by trampling crops | Patrika News
रायपुर

फसलों को रौंदकर नुकसान पहुंचा रहा 13 हाथियों का दल

वनविभाग के अनुविभागीय अधिकारी आर.आर पैंकरा ने बताया कि शुक्रवार को 13 हाथियों के दल ने लुड़ेग क्षेत्र मे किसानों द्वारा अपने खेतों में लगाए गए अरहर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर शराबा कर हाथियों के दल को वहा से दूर भगा दिया

रायपुरMar 15, 2020 / 10:21 pm

ramdayal sao

फसलों को रौंदकर नुकसान पहुंचा रहा 13 हाथियों का दल

demo pic

raipur/पत्थलगांव. शहर के आस-पास कस्बे मे इन दिनों 13 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। दो दिन पहले यह दल लुडेेग के करीब आ धमका था, जिसके आने की खबर सुनकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वनविभाग के अनुविभागीय अधिकारी आर.आर पैंकरा ने बताया कि शुक्रवार को 13 हाथियों के दल ने लुड़ेग क्षेत्र मे किसानों द्वारा अपने खेतों में लगाए गए अरहर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर शराबा कर हाथियों के दल को वहा से दूर भगा दिया।
समाजसेवी महेन्द्र अग्रवाल(लुडेग) ने बताया कि दो दिन पहले ग्राम लुड़ेग के करीब आया 13 हाथियों के दल को रिहायशी ईलाके से दूर भगाने मे वन अमला नाकामयाब साबित हुआ था, जिसके कारण आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणो को ही अपने स्तर से ही हाथी भगाने के प्रयास करने पड़े थे। उनका कहना था कि ग्रामीणो की मुस्तैदी के कारण हाथियों का दल रिहायसी ईलाके मे घुसने से पहले ही दूसरी ओर निकल गया। उन्होंने वनविभाग के पास हाथियों को भगाने के संसाधनो की कमी रहने की बात कही।

जंगलो की बर्बादी हाथियों के आने का कारण
अनुविभागीय अधिकारी आर.आर पैंकरा ने बताया कि हाथी एवं मनुष्य की लड़ाई का प्रमुख कारण जंगलो का बर्बाद होना है। उनका कहना था कि पूर्व के समय मे हाथी जंगलों से जंगल तक ही विचरण किया करते थे, इस दौरान ये जंगल मे ही अपने खाने पीने की वस्तु तलाशते थे, पर अब उन्हें जंगलों में प्रर्याप्त भोजन सामग्री ना मिलने के कारण उनका रूझान रिहायशी ईलाको की ओर हो रहा है, जहां पहुंचकर वों खेतों की फफसल एवं घर मे रखे अनाज को खाकर अपनी भूख मिटाते हैं और इस दौरान हाथियों का सामना यदि मनुष्य से होता है तो ये उस पर अपना क्रोध निकाल देते है।

जशपुर : ग्रामीणों के बीच से युवक को खींचकर ले गए हाथी, कुचला
जशपुरनगर/नारायणपुर. जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेंद्रिमुडा अंतर्गत पतराटोली में शुक्रवार की रात हाथियों का झुंड एक युवक को कुचलकर मार डाला। युवक का नाम कृष्णा सिंह (18) पिता हरदेव सिंह बताया जा रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पतराटोली के लोगों को जानकारी मिली कि गांव में हाथी आ रहे हैं। अनहोनी की आशंका से बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथियों को गांव से खदेडऩे में जुट गए। इसी अफरा-तफरी के माहौल में कृष्णा अचानक गायब हो गया। किसी को पता नहीं चला कि वह कब हाथियों के चंगुल में फंस गया।
बताया जा रहा है कि हाथी गांव से दूर ढुकुटोगरी के पास युवक को ले गए। जहां झुंड ने युवक को मार डाला। रातभर बारिश होने के कारण घटना की जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिली। ग्रामीण तब सकते में आ गए जब सुबह युवक की लाश मिली। सूचना पर वन विभाग प्रकरण तैयार कर मृतक के परिवार को राहत देने प्रयास कर रहा है। वही मामले में एक बार फिर सवाल उठ रहा कि हाथियों को आवेश में रेस्क्यू करने का प्रयास कितना खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं।

Hindi News / Raipur / फसलों को रौंदकर नुकसान पहुंचा रहा 13 हाथियों का दल

ट्रेंडिंग वीडियो