छत्तीसगढ़ से अब तक 5 करोड़ रुपए का निधि समर्पण
प्रांत निधि प्रमुख एवं सीए धवल शाह का कहना 28 जनवरी तक करीब 5 करोड़ रुपए श्रीराम जन्मभूमि निर्माण क्षेत्र के लिए छत्तीसगढ़ से समर्पित हो चुके हैं। 16 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान के तहत अभी बड़े-बड़े लोगों, संस्थानों, उच्च पदों पर पदस्थ लोगों से समितियां मुलाकात कर रही हैं। हर रोज एक-एक रुपए का हिसाब रखा जा रहा है।
10 और 100 वाली रसीद नहीं कट रहीं
सम्र्पण राशि जुटाने के लिए 10, 100 और 1000 रुपए की रसीदें छपवाई गई हैं। मगर, अभी 10 और 100 रुपए की रसीदों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। सिर्फ 1000 रुपए की रसीद काटी जा रही हैं। 10 और 100 रुपए की रसीद 31 जनवरी को आयोजित महाअभियान के दिन कटेगी।
इस पर लगाया जा सकता है अनुमान
10 रुपए की रसीद- अगर 30 लाख घरों से अगर 10-10 रुपए ही समर्पण राशि मिलती है, 3 करोड़ रुपए जुटेंगे।
100 रुपए की रसीद- 100 रुपए अगर सहयोग राशि मिलती है तो 30 करोड़ रुपए राशि जमा होंगे। मगर, इनमें से कई 1000 रुपए, 1 लाख रुपए या उससे अधिक भी सहयोग देंगे, दे रहे हैं।