रायपुर

9 साल की बच्ची का किन्नर समेत 2 बुजुर्गों ने किया गैंगरेप, मासूम को खून से लथपथ देख मां का फट गया कलेजा

Chhattisgarh Gangrape News: 9 साल की नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप से छत्तीसगढ़ दहल गया। रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना में 9 साल की बच्ची के साथ 60 और 70 साल के बुजुर्ग और किन्नर ने गैंगरेप किया।

रायपुरMay 04, 2024 / 07:30 am

Kanakdurga jha

Gangrape In Raipur: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक मासूम बच्ची के साथ एक किन्नर समेत दो बुजुर्गों ने बलात्कार जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया। वारदात इतनी दर्दनाक थी की बच्ची के मानसिक स्थिति पर भारी असर पड़ा था। इन अपराधियों को कोर्ट ने अब जाकर चार बाद सजा सुनाई है। पीड़िता के पक्ष में न्याय करते हुए कोर्ट ने तीनों अपराधियों को उम्रकैद की सजा सुनाई साथ ही तीनों हैवानों पर अर्थदंड भी लगाया।
यह भी पढ़ें

4 हाई प्रोफाइल सीटों का चुनावी गणित कर रहा बड़ा उलटफेर, जनता किसे दिखाएगी हरी झंडी? जानिए…

9 साल की मासूम का गैंगरेप

9 साल की नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप से छत्तीसगढ़ दहल गया। रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना में 9 साल की बच्ची के साथ 60 और 70 साल के बुजुर्ग और किन्नर ने गैंगरेप किया। हादसा इतना भयंकर था कि बच्ची की मानसिक स्थिति खराब हो गई। इसे देखते हुए पुलिस ने बच्ची के लिए काउंसिलिंग कराई। बच्ची की बुरी हालत देखर परिजन सन्न रह गए।

दो बुजुर्गों समेत समेत किन्नर ने किया गैंगरेप

कोर्ट ने तीनों पर 2000-2000 रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। वहीं पीड़ित बालिका के पुनर्वास के लिए 7 लाख रुपए देने की अनुशंसा की गई है। विशेष लोक अभियोजक मोरिशा नायडू ने बताया कि 9 वर्षीय बालिका के साथ अज्ञात आरोपियों ने दुष्कर्म किया था। जिससे बालिका की मानसिक स्थिति खराब हो गई थी। घटना के बाद बालिका के परिजनों ने सिविल लाइन थाना में 18 फरवरी 2020 को शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बालिका की मानसिक स्थिति को देखते हुए काउंसिलिंग कराई। इस दौरान बालिका ने दयालु तांडी (59 वर्ष) भरत तांडी (69 वर्ष) और किन्नर शंकर सागर (40 वर्ष) सिविल लाइन निवासी के घर का पता बताया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जहां पता चला कि तीनों ने अक्टूबर 2019 से 9 जनवरी 2020 के बीच तीनों ने दुष्कर्म किया था। घटना की जांच करने के बाद पुलिस ने 13 अप्रैल 2020 को कोर्ट में केस डायरी पेश की। वहीं अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत में 6 गवाहों के बयान करवाए गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / 9 साल की बच्ची का किन्नर समेत 2 बुजुर्गों ने किया गैंगरेप, मासूम को खून से लथपथ देख मां का फट गया कलेजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.