scriptगर्मी खत्म….बारिश में दौड़ेंगी एसी बसें, 17 जुलाई को दुर्ग से रायपुर-एयरपोर्ट के लिए चलेंगी 8 एसी बसें | 8 AC buses will run from Durg to Raipur-Airport on July 17 Raipur News | Patrika News
रायपुर

गर्मी खत्म….बारिश में दौड़ेंगी एसी बसें, 17 जुलाई को दुर्ग से रायपुर-एयरपोर्ट के लिए चलेंगी 8 एसी बसें

Raipur News: पूरी गर्मी इंतजार में बीत गई, अब भरी बारिश में लोगों को एसी बस में सफर कराएगा प्रशासन। 17 जुलाई से दुर्ग से रायपुर और एयरपोर्ट के लिए 8 एसी बसें चलना शुरू हो जाएंगी।

रायपुरJul 14, 2023 / 10:20 am

Khyati Parihar

8 AC buses will run from Durg to Raipur-Airport on July 17

गर्मी खत्म….बारिश में दौड़ेंगी एसी बसें

Chhattisgarh News: रायपुर। पूरी गर्मी इंतजार में बीत गई, अब भरी बारिश में लोगों को एसी बस में सफर कराएगा प्रशासन। 17 जुलाई से दुर्ग से रायपुर और एयरपोर्ट के लिए 8 एसी बसें चलना शुरू हो जाएंगी। इसकी मंजूरी जिला प्रशासन ने दे दी है। इसके अलावा, धमतरी के लिए भी 10 सिटी बसें चलेंगी।
17 जुलाई से शुरू हो जाएगी सुविधा

8 AC buses from Durg to Raipur-Airport : शहरी सार्वजनिक सर्विस सोसाइटी की गुरुवार को साधारण सभा में कलेक्टर ने यह निर्णय लिया। कलेक्टर ने बताया कि टाटीबंध ओवरब्रिज निर्माणाधीन होने से कोविड के बाद से दुर्ग से रायपुर एयरपोर्ट से चलने वाली सिटी बसें बंद थीं। अब बसें शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें

विद्युत विभाग में ठेकेदार की मनमानी से ऑपरेटर हुए परेशान, घंटों धरना देकर कर रहे यह मांग

67 में 17 बसें चलने लायक नहीं

शहर में संचालन के लिए खरीदी गई 67 में से 17 सिटी बसें अब चलने के लायक नहीं बची हैं। इनके पाट्र्स नहीं मिलने के साथ ही ब्रेक डाउन की भी स्थिति बन रही है। ऐसे में जिला शहरी सार्वजनिक सर्विस सोसायटी द्वारा इन्हें नीलाम करने का निर्णय लिया गया है। इनकी (cg hindi news) नीलामी पीडब्ल्यूडी के इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विभाग से वैल्यूएशन करवाया जाएगा और इसके बाद भारत सरकार के पोर्टल एमएसटीसी (मेटल स्क्रैप ट्रेड कार्पोरेशन लिमिटेड) के माध्यम से इनकी नीलामी की जा रही है।
यह भी पढ़ें

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से रेत निकासी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में बोला हल्ला, तत्काल कार्रवाई की मांग

धमतरी के लिए भी चलेंगी 10 सिटी बसें

कुछ वर्ष पहले तक धमतरी से रायपुर जिले तक बसें आती थीं। उस दौरान धमतरी के लिए 10 सिटी बसें आरक्षित रखी गई थीं। जिला अलग होने के बाद बसों के हस्तांतरण को लेकर सहमति बनाई जा चुकी थी, लेकिन इसका संचालन करने के लिए धमतरी की सोसाइटी को ऑपरेटर नहीं मिल रहे थे। ऐसी स्थिति में ऑपरेटर ढूंढकर इन बसों को रायपुर से (raipur news) धमतरी तक चलाई जाएंगी। हालांकि अभी तक इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
– सिटी बसों की सुविधा में विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा जो बसें चलने लायक नहीं हैं। उनकी नीलामी का निर्णय भी लिया गया है।

डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर, रायपुर

Hindi News / Raipur / गर्मी खत्म….बारिश में दौड़ेंगी एसी बसें, 17 जुलाई को दुर्ग से रायपुर-एयरपोर्ट के लिए चलेंगी 8 एसी बसें

ट्रेंडिंग वीडियो