यह भी पढ़ें: CG Gov Jobs: अनुकंपा नियुक्ति के लिए 353 नए पद मंजूर, इस विभाग में होगी भर्ती बचे हुए 12 आश्रितों के दस्तावेजों का परीक्षण मंगलवार को पूरा होगा। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर अपर आयुक्त यूएस अग्रवाल, कृष्णा खटीक के निगरानी में दस्तावेजों का परीक्षण किया गया।
प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज
- सभी मूल दस्तावेज और उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रति।
- 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर यह शपथ पत्र कि परिवार में कोई अन्य सदस्य शासकीय सेवा में नहीं है।
दस्तावेज परीक्षण का नेतृत्व
1.अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल और श्रीमती कृष्णा खटीक के मार्गदर्शन में नगर निगम कर्मचारियों ने दस्तावेज परीक्षण प्रक्रिया को संपन्न किया। 2.प्रक्रिया नगर निगम मुख्यालय के तृतीय तल के सभा कक्ष में आयोजित की गई। नगर निगम रायपुर ने सभी शेष अभ्यर्थियों से निर्धारित समय सीमा में उपस्थित होकर दस्तावेज परीक्षण करवाने और अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है।