यह भी पढे: रायगढ़ में हादसा : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, मौके पर 2 की मौत….1 की हालत नाजुक जिनका उपचार चल ही रहा है। वहीं मंगलवार को दादा दादी के साथ घर में रह रही बेटी जयश्री यादव 7 साल और बेटा दुष्यंत डेढ़ साल को उल्टी दस्त होने लगी जिसे उपचार के लिए पलारी अस्पताल लाया जा रहा था, तभी बच्ची ने अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते में (Raipur hindi news) दम तोड़ दिया। वहीं उसका छोटा भाई दुष्यंत डेढ़ साल को भी उल्टी दस्त के कारण अस्पताल में पिता के साथ दूसरे वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां पिता पुत्र का एक साथ उपचार चल रहा है। जबकि पत्नी त्रिवेणी यादव का दूसरे वार्ड में उपचार चल रहा है।
आज सीएमएचओ ड्रा एमपी महेश्वर ने पलारी अस्पताल का दौरा किया अस्पताल में भर्ती मरीजों से हालचाल पूछा और गांव ससहा भी गए और गांव में दवाई देने का निर्देश दिए हैं। यह भी पढे: छत्तीसगढ़ : नाबालिग बेटी के साथ पिता ने कई बार किया दुष्कर्म, दी यातनाएं, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
मां को पता नहीं बेटी चल बसी, घटना से अनभिज्ञ रखने पति-पुत्र के साथ दूसरे वार्ड में भर्ती घटना की विडंबना ये है की बेटी की मौत हो गई और मां को पता ही नही है और इस बात को छिपाने के लिए अस्पताल में भर्ती पति पुत्र के साथ दूसरे वार्ड में (CG Hindi News) उपचार करा रहा है। वहीं पत्नी त्रिवेणी के द्वारा बार-बार पति और बच्चों को पूछ रही है। पीड़िता की मां ने अभी भी उसे यही बताया है कि पति बच्चों के साथ गांव में है।